सीकर सदर थाने का स्थायी वारन्टी व थाना बीदासर का हिस्ट्रीषीटर गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव आईपीएस ने बताया कि जिलेभर में जारी स्थाई वारन्टी/299 सीआरपीसी/पीओ/वांछीत अपराधियों की धरपकड़ हेतु विषेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजानगढ श्री दिनेष कुमार आरपीएस, वृताधिकारी वृत बीदासर श्री प्रहलादराय आर पी एस के निकट सुपरविजन में थानाधिकाराी पुलिस थाना बीदासर कैलाषचन्द्र उनि द्वारा थाना बीदासर पर टीम का गठन किया गया। टीम ने फरार चल रहे थाना के हिस्ट्रीषीटर अपराधी महेन्द्र पुत्र मेघाराम जाति जाट उम्र 29 साल निवासी वार्ड न 34 बीदासर को दिनांक 01.08.2025 को धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया। जिससे विस्तृत पुछताछ व डोजियर तैयार की गई। हिस्ट्रीषीटर महेन्द्र पुलिस थाना सदर सीकर का स्थायी वारन्टी है जिसकी सुचना पुलिस थाना सदर सीकर को दी गई। जिनको वारन्टी सुपुर्द किया जायेगा।

गठित टीम
1. सुण्डाराम कानि 298 पुलिस थाना बीदासर
2. पप्पूराम हैड कानि 2036 पुलिस थाना बीदासर
3. कैलाश चन्द उनि थानाधिकारी पुलिस थाना बीदासर



