सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग ने नवपदस्थापन विभाग में उपस्थिति देने हेतु कार्यमुक्त किये जाने के किए आदेश

जयपुर संयुक्त सचिव एवं कार्यालयाध्यक्ष ने आदेश जारी करते हुए नवपदस्थापन विभाग में उपस्थिति देने हेतु कार्यमुक्त किये जाने के विभागीय आदेश जारी किए विभागीय आदेश क्रमांक प.2 (1401) सूप्रौ/संस्था/13/पार्ट-11/02977 दिनांक 23.07.2025 के द्वारा आपका पदोन्नति उपरांत पदस्थापन किया गया था, किन्तु आपके द्वारा स्वेच्छापूर्वक अथवा वर्तमान पदस्थापन कार्यालय द्वारा कार्यमुक्त न करने के कारण आदिनांक तक आप द्वारा नवपदस्थापन कार्यालय में अपनी उपस्थिति प्रस्तुत नहीं की गई है। अतः आपको आज दिनांक 04.08.2025 को मध्याहं पश्चात् नवपदस्थापन कार्यालय / विभाग के लिए मुख्यालय स्तर से कार्यमुक्त किया जाता है तथा निर्देशित किया जाता है कि आप बिना किसी पत्राचार के नवीन पदस्थापन स्थान पर कार्यग्रहण कर पालना रिपोर्ट इस विभाग को अविलम्ब प्रस्तुत करें।
उपरोक्त क्रम में, नवपदस्थापन स्थान पर कार्यग्रहण न करने वाले कार्मिकों के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी के दिए आदेश



