ब्रेकिंग न्यूज़

टिब्बी तहसील में राजस्थान भवन निर्माण मिस्त्री मजदूर यूनियन सीटू का दूसरा सम्मेलन कामरेड शोपत सिंह भवन में संपन्न

आज टिब्बी तहसील में राजस्थान भवन निर्माण मिस्त्री मजदूर यूनियन सीटू का दूसरा सम्मेलन कामरेड शोपत सिंह भवन में संपन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता सुरेंद्र सोनी देवी सिंह और राजवीर सिंह सहित तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल ने की। झंडा रोहण कर सबसे पहले केरल के पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व पोलित ब्यूरो सदस्य और जन नेता कामरेड वीएस अचुत्यान्दन व प्राकृतिक आपदाओं व बाढ़ में जो लोग अकाल मृत्यु को प्राप्त हुए हैं देश के विभिन्न हिस्सों में जनवादी आंदोलनों में शहीद हुए ओर देश की सीमाओं पर रक्षा करते हुए हमारे शहीद हुए सैनिकों को 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई उसके उपरांत विधिवत रूप से सम्मेलन का उद्घाटन सीटू जिला महासचिव कामरेड शेर सिंह शाक्य ने किया उद्घाटन भाषण में अपनी बात रखते हुए कामरेड शेर सिंह शाक्य ने बताया की भाजपा सरकार निर्माण श्रमिकों की तमाम योजनाओं को बंद कर दिया है श्रमिकों को किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं मिल रही है मजदूरों की डायरियां भी नहीं मिल रही है और आज तक एक भी मजदूर को बुढ़ापा पेंशन राज्य सरकार की तरफ से जारी नहीं की गई है सुरक्षा के अभाव में आज के दौर में बड़ी-बड़ी बिल्डिंग है 15-15 मंजिल बन रही है रोजाना हादसे हो रहे हैं और मजदूरों की अकाल मृत्यु हो रही है ना ही उन्हें कोई दुर्घटना क्लेम मिलता है ना ही कोई मुआवजा मिलता है इस राज में मजदूरों की कीमत जानवर से भी बद्तर है लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता इसलिए इस वाले सम्मेलन में पूरे इलाके के अंदर निर्माण श्रमिकों को लाम बंद कर सरकार के खिलाफ मिस्त्री और मजदूरों की समस्याओं को लेकर तीखे संघर्ष करने की आवश्यकता पर बल दिया।

इसके बाद रिपोर्ट रखी गई जिस पर 10 साथियों ने बहस में हिस्सा लिया उसके बाद बहस का जवाब दिया गया सर्व सम्मति से रिपोर्ट को पास कर नौ सदस्य नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें देवी सिंह को अध्यक्ष राकेश कुमार सचिव सुनील कुमार कोषाध्यक्ष गौरीशंकर उपाध्यक्ष राजवीर सिंह उपाध्यक्ष वीर वीरेंद्र सिंह संयुक्त सचिव व राजू ,गुरजंट सिंह, सुरेंद्र सोनी, को कमेटी सदस्य चुना गया इसके पश्चात निर्माण यूनियन के जिला महामंत्री कामरेड बहादुर सिंह चौहान ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए यह उम्मीद जताई की नई कार्यकारिणी निर्माण श्रमिकों के हितों को लेकर आंदोलन को आगे बढ़ाएगी और उनके हितों की रक्षा करेगी सम्मेलन का समापन कामरेड जगजीत सिंह जग्गी ने किया उन्होंने बताया कि बिना संघर्ष के मजदूरों को कोई भी हक हासिल नहीं हो सकता हालांकि संविधान में तमाम अधिकार भारत देश की आम जनता को दिए हुए हैं लेकिन केन्द्र की भाजपा सरकार संविधान पर हमला कर मजदूरों के तमाम कानून को खत्म करने का काम कर रही है और चार लेबर कोड में तब्दील कर रही है इसके खिलाफ पूरे हनुमानगढ़ जिले में निर्माण श्रमिकों की व्यापक एकता बनाकर एकजुट संघर्ष करने की आवश्यकता पड़ेगी तभी हम मजदूरों के तमाम हितों की रक्षा कर पाएंगे उन्होंने नव निर्वाचित बधाई देते हुए सम्मेलन का समापन किया।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button