ब्रेकिंग न्यूज़

कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमा निरस्त करने की रखी मांग

-बिजली संकट के बीच आरोपों को बताया निराधार, थाना प्रभारी को सौंपा प्रार्थना-पत्र

हनुमानगढ़। शहर में पिछले कुछ समय से चल रही बिजली समस्या के बीच कांग्रेस पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे को निरस्त करने की मांग की है। इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हनुमानगढ़ शहर के अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन, काग्रेस प्रदेश सचिव मनीष मक्कासर,देहात ब्लाक अध्यक्ष संदीप सिधू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी, पुलिस थाना हनुमानगढ़ टाउन को एक प्रार्थना-पत्र सौंपा।
प्रार्थना-पत्र में बताया गया कि पिछले सप्ताह हनुमानगढ़ जिले के भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं बिजली विभाग के अधिकारियों के बीच विवाद हुआ था। इस विवाद के बाद बिजली सप्लाई की भारी अव्यवस्था हो गई और शहर के कई हिस्सों में बिजली गुल रही। इस समस्या के समाधान के लिए बड़ी संख्या में आमजन टाउन स्थित बिजली विभाग के कार्यालय के बाहर एकत्र हो गए। कार्यालय मुख्य सड़क पर होने के कारण भीड़ के चलते यातायात प्रभावित हुआ। यह स्पष्ट किया कि इस भीड़ में कांग्रेस पार्टी के कुछ कार्यकर्ता भी शामिल थे, जो केवल बिजली की आपूर्ति बहाल करवाने के उद्देश्य से कार्यालय पहुंचे थे, न कि यातायात मार्ग को अवरुद्ध करने या आमजन को परेशान करने के लिए। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग ने कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बिजली सप्लाई बाधित करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है, जो पूरी तरह गलत है। कांग्रेस पक्ष ने तर्क दिया कि 11,000 या 33,000 वोल्ट की लाइन को कोई भी आम नागरिक बंद नहीं कर सकता। बिजली आपूर्ति को बंद या शुरू करने की पूरी जिम्मेदारी बिजली विभाग की होती है। ऐसे में आम नागरिकों या कार्यकर्ताओं द्वारा सप्लाई बाधित करने का सवाल ही नहीं उठता। प्रार्थना-पत्र में यह भी कहा गया कि दर्ज मुकदमा वस्तुतः स्थिति को नजरअंदाज कर लगाया गया है। इसलिए पुलिस से मांग की गई है कि तथ्यों की निष्पक्ष जांच कर मामले को निरस्त किया जाए। जैन ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उद्देश्य केवल जनता की समस्या का समाधान करवाना था, न कि किसी प्रकार की अव्यवस्था फैलाना। इस मौके पर पूर्व प्रधान जसदेव भीडासरा,पार्षद गुरदीप चहल,जयपाल ढुकिया,प्रेम नायक,करणी सिंह राठौड़, अमजद खान,सुरेन्द्र वर्मा कोहला,पार्षद विजेन्द्र साई सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button