राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हनुमानगढ़ जंक्शन में बाल विवाह रोकने की दिलाई शपथ

हनुमानगढ़ बाल कल्याण समिति सदस्य विजय सिंह चौहान ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बस डिपो के पास हनुमानगढ़ जंक्शन में अध्यनरत बालक बालिकाओं को बाल विवाह कहीं भी आसपास हो रहा है तो इसकी सूचना ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत व शहरी क्षेत्र में प्रशासन को दें विजय सिंह चौहान ने बताया बाल विवाह से मुक्त नहीं हुआष् का मतलब है कि बाल विवाह अभी भी एक समस्या है और पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। यह एक ऐसी स्थिति है जहाँ बच्चों की शादी कम उम्र में हो जाती हैए जो एक गंभीर सामाजिक समस्या है। भारत में बाल विवाह को रोकने के लिए कानून हैंए लेकिन फिर भी यह प्रथा जारी है।
बाल विवाह क्या है
बाल विवाह का मतलब हैए 18 साल से कम उम्र के बच्चों की शादीए प्रथा लड़कियों और लड़कों दोनों को प्रभावित करती हैए लेकिन लड़कियों पर इसका ज्यादा नकारात्मक असर पड़ता है।
बाल विवाह के कारण
बाल विवाह के कई कारण हैं जिनमें गरीबीए सामाजिक रीतिण्रिवाजए शिक्षा की कमी और असुरक्षा शामिल हैं।
बाल विवाह के परिणाम
बाल विवाह के कई नकारात्मक परिणाम होते हैंए जैसे कि शिक्षा में बाधा स्वास्थ्य समस्याएंए गरीबीए और घरेलू हिंसा का खतरा।
भारत में बाल विवाह
भारत में बाल विवाह को रोकने के लिए बाल विवाह निषेध अधिनियमए 2006 लागू है
बाल विवाह से मुक्ति
बाल विवाह से मुक्त होने का मतलब है कि बच्चों की शादी कम उम्र में न हो और उन्हें अपनी शिक्षाए स्वास्थ्य और विकास के लिए सही अवसर मिलें। सरकार और गैर सरकारी संगठनों द्वारा इस दिशा में कई प्रयास किए जा रहे हैं।
इस मौके पर प्रारंभिक मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी चान्नमल भार्गव प्रधानाचार्य डाइट विजय बिस्सु बाल कल्याण समिति सदस्य विजय सिंह चौहान एडवोकेट दिनेश दाधीच प्रधानाचार्य सुनीता यादव व अन्य शाला स्टाफ मौजूद रहे



