ब्रेकिंग न्यूज़

स्मार्ट मीटर  कंपनी कर्मचारियों को घेरा

कंपनी पर धक्केशाही का लगाया आरोप

हनुमानगढ़, 16 अगस् टाउन के प्रेमनगर में शनिवार को चोरी-छिपे स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे कंपनी के कर्मचारियों को मोहल्लेवासियों के भारी विरोध के चलते बैरंग लौटना पड़ा। लोगों में स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ इतना आक्रोश था कि वे मोहल्ले की कुछ महिलाएं तो लाठी लेकर मौके पर पहुंची और कंपनी कर्मचारियों का घेराव करते हुए उन्हें स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि जबरन स्मार्ट मीटर लगाए गए तो वे सिर फोड़ने से भी गुरेज नहीं करेंगी। कंपनी कर्मचारी, मोहल्लेवासियों के साथ लड़ाई-झगड़ा करने पर उतारू हो गए। विवाद बढ़ता देखकर टाउन थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश कर उन्हें शांत किया। इस दौरान माकपा पार्टी के प्रतिनिधियों सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गए और स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया। स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ विरोध दर्ज करवा रही मोहल्ले की महिलाओं का कहना था कि कंपनी की ओर से धक्केशाही की जा रही है। दोपहर के समय जिस समय लोग घरों से कम बाहर निकलते हैं उस समय चोरी-छिपे स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। मीटर लगाने से पहले सूचना तक नहीं दी जा रही। लेकिन वे स्मार्ट मीटर नहीं लगने देंगे। क्योंकि पहले से लगे हुए मीटर सही तरीके से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जबरन स्मार्ट मीटर लगाए गए तो आज हाथ में पकड़े यह डंडे कल कंपनी कर्मचारियों पर बरसेंगे। स्मार्ट मीटर लगाने आने वाले कर्मचारियों को मोहल्ले में नहीं घुसने दिया जाएगा। माकपा नेता रघुवीर वर्मा ने कहा कि बिजली बोर्ड सहित प्रशासनिक अधिकारियों को बार-बार कहा जा रहा है कि पूरे जिले में कहीं भी स्मार्ट मीटर नहीं लगने दिया जाएगा। क्योंकि यह जनता की लूट है। इसमें रिचार्ज करवाना पड़ेगा। अगर यह स्मार्ट मीटर खराब होगा तो इसकी जांच के लिए लैब भी हनुमानगढ़ में नहीं है। यह लूट की दुकान है। या तो अधिकारी व कंपनी प्रतिनिधि कहें कि रिचार्ज नहीं करवाना पड़ेगा और बिल भी अधिक नहीं आएगा। उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर के खिलाफ जारी आंदोलन की कड़ी में 18 अगस्त को जंक्शन में बिजली बोर्ड के एसई व 20 अगस्त को टाउन एईएन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button