सीडब्ल्यूसी मजिस्ट्रेट जितेंद्र गोयल ने पुलिस के साथ मेला स्थल का निरीक्षण करते हुए बाल श्रम व बाल भिक्षावृत्ति की जांच

रावतसर:- रविवार को निकटवर्ती गांव धन्नासर के पास किंकरिया जी धाम पर लोक देवता केसरा जी महाराज का वार्षिक मेला आयोजित हुआ भादवा कृष्ण पक्ष अष्टमी को लगने वाले मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही भक्तों ने केसरा जी के थान पर मत्था टेक कर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने की अरदास की इस मौके पर किंकरिया जी धाम पर श्रद्धालुओं की कतार लगी हुई थी इस मौके पर सीडब्ल्यूसी मजिस्ट्रेट जितेंद्र गोयल ने पुलिस के साथ मेला स्थल का निरीक्षण करते हुए बाल श्रम व बाल भिक्षावृत्ति की जांच कर भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों के अभिभावकों से समझाइश कर बालकों को शिक्षा से जोड़ने की बात कही गोयल ने धार्मिक स्थलों पर भिक्षावृत्ति को समाप्त करने की मुहिम में सहयोग का आह्वान करते हुए श्रद्धालुओं से भिक्षा में नगद राशि नहीं देने की अपील की इस मौके पर रावतसर पुलिस थाना के हेड कांस्टेबल रविन्द्र मीणा , कांस्टेबल वीरेंद्र फौजी, दलीप कुमार गृह सुरक्षा गार्ड सुरेन्द्र सुथार व मीडिया कर्मी साथ रहे



