ब्रेकिंग न्यूज़

स्मार्ट मीटर और बिजली निजीकरण व नशे के विरोध में एसडीएम कार्यालय का घेराव आज।

सादुलशहर :-भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा ) द्वारा आज स्मार्ट मीटर व बिजली के निजीकरण और सादुलशहर एरिया में बढ़ रही चोरियां ,छीना झपटी व चिटा और मेडिकल पर बिक रहे जानलेवा नशे पर अंकुश लगाने को लेकर गांवो में माकपा नेता पालाराम राम नायक के नेतृत्व में नुक्कड़ सभा कर लोगों को एकत्रित कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने के लिए आह्वान किया जा रहा है , उनके साथ माकपा तहसील सचिव ताराचंद सोनी , अखिल भारतीय किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष कौर सिंह सिधू ,पूर्व पंचायत समिति डायरेक्टर गरीबदास , किसान सभा तहसील अध्यक्ष रवि यादव आदि ने गांव बुधरवाली ,चक सोने वाला ,तख्त हजारा, दुदा खीचड़, खाट सजवार ,में जनसंपर्क किया।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button