ब्रेकिंग न्यूज़
एफसीआई निजीकरण व स्मार्ट मीटर विरोध को लेकर सीटू की बैठक में बना आंदोलन का खाका

– 18 अगस्त को एईएन कार्यालय पर होगा प्रदर्शन, मजदूर यूनियनें होंगी सड़कों पर
हनुमानगढ़। सीटू (CITU) से सम्बद्ध एफसीआई पलैदार मजदूर यूनियन की विस्तृत बैठक रविवार को जन शक्ति भवन हनुमानगढ़ टाउन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता एफसीआई के जिला अध्यक्ष कामरेड आत्मा सिंह ने की। इस दौरान जिलेभर की यूनियन कमेटियों के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भागीदारी निभाई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी एफसीआई जिला सम्मेलन की रूपरेखा तैयार करना तथा केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर आंदोलन की रणनीति तय करना रहा।
बैठक में वक्ताओं ने भाजपा की केंद्र सरकार पर एफसीआई (भारतीय खाद्य निगम) के निजीकरण की साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि निजीकरण से लाखों मजदूरों की आजीविका खतरे में पड़ जाएगी और आम उपभोक्ता को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। मजदूर नेताओं ने स्पष्ट किया कि एफसीआई का निजीकरण किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं होगा और इसके खिलाफ प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक जोरदार संघर्ष किया जाएगा।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एफसीआई मजदूर यूनियन आने वाले दिनों में व्यापक आंदोलन छेड़ेगी। इसमें मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए धरना-प्रदर्शन, रैली व सामूहिक विरोध कार्यक्रम शामिल होंगे। जिला सम्मेलन को लेकर भी विभिन्न समितियों का गठन किया गया ताकि सम्मेलन को सफलतापूर्वक आयोजित किया जा सके।
साथ ही, बैठक में प्रदेश में चल रहे स्मार्ट मीटर विरोधी आंदोलन का भी जिक्र हुआ। वक्ताओं ने कहा कि स्मार्ट मीटर जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डालने की साजिश है। यह व्यवस्था आम उपभोक्ताओं को परेशान करने वाली साबित हो रही है। यूनियन ने घोषणा की कि 18 अगस्त 2025 को एईएन कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रदर्शन में सीटू और एफसीआई यूनियन के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
नेताओं ने आह्वान किया कि मजदूर और आमजन एकजुट होकर सरकार की जनविरोधी व पूंजीवादी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएं। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते सरकार ने मजदूर व उपभोक्ता हितों की अनदेखी बंद नहीं की, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।
इस मौके पर विभिन्न यूनियन प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे और आंदोलन को सफल बनाने के लिए संकल्प लिया। बैठक के अंत में अध्यक्ष आत्मा सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मजदूर वर्ग की एकता ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है, और इसी एकजुटता से ही सरकार की जनविरोधी नीतियों को परास्त किया जा सकता है।



