ब्रेकिंग न्यूज़

पर्यावरण संरक्षण के लिये करें अधिकाधिक पौधारोपण

विद्यार्थियों और व्यापारियों को जिला कलक्टर ने किया पर्यावरण संरक्षण के लिये प्रेरित
श्रीगंगानगर, 18 अगस्त। जिला कलक्टर डॉ. मंजू द्वारा सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर हरियालो राजस्थान के तहत पौधारोपण किया गया। उक्त कार्यक्रमों में उन्होंने विद्यार्थियों, व्यापारियों और आमजन से पर्यावरण संरक्षण के लिये अधिकाधिक पौधारोपण करने के साथ-साथ उनकी सार-संभाल का भी आह्वान किया।
सीबीएसई बास्केटबॉल कलस्टर प्रतियोगिता 2025 का समापन कार्यक्रम सोमवार को मयूर पब्लिक स्कूल में हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने सीबीएसई बास्केटबॉल कलस्टर प्रतियोगिता 2025 में विजेता प्रतिभागियों को स्वर्ण, कांस्य और रजत पदक देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में कुल 71 टीमों ने विभिन्न आयु वर्ग में भाग लिया।
कार्यक्रम में प्रतिभागी विजेताओं की सराहना करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि आप सबके लिये प्रेरणा हैं। खेल मानव के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिये अच्छा है। ऐसी प्रतियोगिताएं समय-समय पर आयोजित होने से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है और तनाव को कम करने में खेल एक बेहतरीन तरीका है। यह दिमाग को तरोताजा करता है। विद्यालय में खेल केवल मनोरंजन का साधन ही नहीं, छात्रों को एक संतुलित और सफल व्यक्ति बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने हरियालो राजस्थान अभियान का जिक्र करते हुए सभी विद्यार्थियों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने का भी आह्वान किया।
इसके पश्चात श्रीगंगानगर में हरियालो राजस्थान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिला कलक्टर डॉ. मंजू, गंगानगर विधायक श्री जयदीप बिहाणी, एडीएम प्रशासन श्री सुभाष कुमार ने पब्लिक पार्क के सौन्दर्यकरण के लिये पौधारोपण किया। कार्यक्रम में व्यापारियों के सहयोग से कपड़े के थैले वितरित किये गये। अतिथियों ने स्वच्छ गंगानगर प्लास्टिक मुक्त गंगानगर का संदेश दिया। साथ ही शहरवासियों से प्लास्टिक के थैलों का उपयोग नहीं करने का आह्वान किया।
इसके पश्चात रीको स्थित शक्ति सीड्स में जिला कलक्टर डॉ. मंजू द्वारा सभी पौधारोपण करते हुए व्यापारियों को पर्यावरण संरक्षण के तहत ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने के लिये प्रेरित किया गया। उन्होंने निजी संस्थानों के बाहर कम से कम 10 पौधे लगाने के लिये कहा। श्री सत्यप्रकाश खेमका ने बताया कि शहर में सौन्दर्यकरण के लिये रीको इंडस्ट्रीयल एरिया के अंदर अधिकाधिक पौधारोपण करवाया जायेगा। इस मौके पर एडीएम प्रशासन  सुभाष कुमार, उद्योग जिला प्रबंधक हरीश मित्तल, रीको आरएम  एमसी मीणा,  सुन्दर प्रकाश गौड,  धर्मवीर डुडेजा सहित अन्य मौजूद रहे।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button