
– मास्टर ट्रेनर के निर्देशन में आयोजित फैशन शो, आत्मविश्वास और कला प्रदर्शन का मिला अवसर
हनुमानगढ़। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में चल रहे जूनियर ब्यूटी प्रैक्टिशनर प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को प्रतिभागियों द्वारा एक विशेष फैशन शो का आयोजन किया गया। मास्टर ट्रेनर मनप्रीत सोनी के निर्देशन में हुए इस कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों ने अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया।
इस फैशन शो की खासियत यह रही कि इसमें चार-चार प्रतिभागियों की टीम बनाकर उन्हें एक प्रतिभागी को तैयार करना था। प्रतिभागियों ने अपने साथियों को ड्रैसअप करने के साथ-साथ मेकअप की हर छोटी से छोटी बारीकी का ध्यान रखा। चेहरे की साज-सज्जा से लेकर परिधान की खूबसूरती और संपूर्ण प्रस्तुति तक, प्रत्येक टीम ने बेहतरीन तालमेल के साथ अपनी प्रतिभा दिखाई। इसके बाद सभी तैयार प्रतिभागियों ने मंच पर रैम्प वॉक कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
संस्थान निदेशक बिधु शंकर ने बताया कि यह फैशन शो संस्थान द्वारा किए गए नवाचार का हिस्सा है। उनका कहना था कि इस तरह के आयोजनों से प्रशिक्षणार्थियों को केवल तकनीकी शिक्षा ही नहीं बल्कि आत्मविश्वास और प्रस्तुतीकरण का अनुभव भी प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि मंच पर बोलने और अपनी कला को प्रस्तुत करने का अवसर जीवन के हर क्षेत्र में सहायक साबित होता है, चाहे वह स्वरोजगार शुरू करना हो या किसी अन्य मंच पर काम करना।
बिधु शंकर ने आगे बताया कि आरसेटी का मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में तैयार करना है। जूनियर ब्यूटी प्रैक्टिशनर प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियों को ब्यूटी के क्षेत्र में तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ ग्राहकों से संवाद, प्रस्तुति कौशल और व्यवसायिक दृष्टिकोण की भी शिक्षा दी जाती है। यही कारण है कि संस्थान समय-समय पर इस तरह के प्रायोगिक आयोजन करता है। कार्यक्रम के दौरान अनुदेशक मुकेश भानुशाली व अनुदेशक अनिल सिंह राठौड़ ने भी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रशिक्षणार्थियों ने बेहद कम समय में पेशेवर स्तर का प्रदर्शन किया, जो उनकी मेहनत और लगन को दर्शाता है। मास्टर ट्रेनर मनप्रीत सोनी ने कहा कि सभी प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ इस शो में भाग लिया और यह उनके आत्मविश्वास व सीखने की ललक को प्रदर्शित करता है। कार्यक्रम के अंत में गणेशराम, रितिक अरोड़ा ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।



