ब्रेकिंग न्यूज़

एफ.आई.आर संख्या 482/2025 पीएस हनुमानगढ़ टाउन की जॉच उच्च व निष्पक्ष अधिकारी से करवाने की मांग को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक को सोपा ज्ञापन

हनुमानगढ़ काकाराम पुत्र बलदेवराम जाति बाजीगर निवासी रामसरा नारायण तहसील व जिला हनुमानगढ़ का रहने वाला है। प्रार्थी ने दिनांक 20.07.2025 को पुलिस थाना हनुमानगढ टाउन में एफआईआर संख्या 482/2025 अन्तर्गत धारा 126 (2), 115(2), 189(2),307,352 बीएनएस मे दर्ज करवायी थी। जिसमे मुल्जिमानो द्वारा प्रार्थी को जान से मारने की नीयत से प्रार्थी पर हमला किया गया और प्रार्थी से नगद रूपये व मोबाईल भी छिनकर ले गये। उसके दुसरे दिन ही हनुमानगढ टाउन पुलिस द्वारा प्रार्थी व प्रार्थी के परिवारवालो को टाउन थाने में बुलाया और उसी दिन ही मुल्जिमान रविन्द्र सिंह पुत्र रेशम सिंह बराङ, गुरप्रीत सिंह पुत्र इकबाल सिंह, प्रदीप सिंह पुत्र कुलदीप सिंह व गुरदास सिंह पुत्र रेशम सिंह को भी थाने में प्रार्थी के सामने बुलाकर प्रार्थी पर राजीनामा करने के लिये दबाव बनाया गया और प्रार्थी को कहा की अगर तुने राजीनामा नहीं किया तो तेरे विरूद्ध कार्यवाही करेंगे। हनुमानगढ टाउन पुलिस के एएसआई राजवीर सिंह द्वारा बार बार प्रार्थी को उराया व चमकाया जा रहा है। उपरोक्त मुल्जिमान बार बार प्रार्थी के घर पर आकर भी प्रार्थी को केस चापिस लेने के दबाव बनाया जा रहा केरा वापिस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। हनुमानगढ़ टाउन पुलिस के द्वारा घटना में शामिल मुल्जिमानो द्वारा इस्तेमाल किया गया मोटरसाईकिल भी बरामद किया गया था लेकिन हनुमानगढ टाउन पुलिस द्वारा उक्त मोटरसाईकिल वापिस मुल्जिमानो को सौप दिया। उपरोका मुल्जिमानो द्वारा प्रार्थी को जान से मारने के लिये पंजाब, हरियाणा व उत्तरप्रदेश के गैंगस्टरों को विदेश से रूपयों की फंडिंग कर बुलाया गया था। उपरोक्त मुल्जिमान अपराधिक प्रवृति के व्यक्ति है। अनुसंधान अधिकारी राजवीर सिंह मुल्जिमानो के आर्थिक व राजनैतिक प्रभाव में आकर मुल्जिमानो के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं कर रहा व प्रार्थी पर ही राजीनामा करने के लिये दबाव बना रहा है। उक्त प्रार्थना श्रीमानजी के समक्ष पेश कर रहे है अगर श्रीमानजी द्वारा उक्त प्रार्थना पत्र पर कोई कार्यवाही नही की जाती है तो प्राथी व प्रार्थी के समाज द्वारा सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जावेगा।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button