नाबालिग के साथ दुष्कर्म व हत्या पर उबाल, छात्राओं ने एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन कर अपराधी को फांसी की मांग की

हनुमानगढ़। टाउन क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या की घटना को लेकर पूरे जिले में गुस्सा और आक्रोश चरम पर है। समाज के हर वर्ग की तरह अब युवा छात्राओं ने भी आवाज बुलंद करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्राओं ने अपराधी को तत्काल फांसी की सजा दिलवाने की मांग की।
अकप्रीत सिद्धु के नेतृत्व में हुई इस विरोध रैली में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया। हाथों में तख्तियां और बैनर लिए छात्राओं ने नारे लगाए बेटियों के गुनहगारों को फांसी दो, न्याय चाहिए, फांसी चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जिस प्रकार बच्ची के पिता के मामा ने रिश्ते को तार-तार कर हैवानियत की सारी हदें पार की हैं, उसने न केवल परिवार बल्कि पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है।
छात्राओं ने जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में लिखा कि अपराधी ने बच्ची को दुष्कर्म के बाद संदूक में डालकर छोड़ दिया, यह कृत्य मानवीय संवेदनाओं को कुचलने वाला है। पूरे शहर में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। छात्राओं ने मांग की कि पुलिस जांच में किसी भी प्रकार की कमी न रखी जाए और फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर अपराधी को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलवाई जाए।
अकप्रीत सिद्धु ने कहा कि यह घटना केवल एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे समाज की बेटी के साथ हुई है। आज यदि कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो ऐसे अपराधियों का हौसला बढ़ेगा। पीसीसी सदस्य मनीष मक्कासर ने कहा कि बेटियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए और कानून का ऐसा सख्त संदेश दिया जाए जिससे भविष्य में कोई भी अपराधी इस प्रकार का कृत्य करने की सोच भी न सके।
प्रदर्शन में शामिल छात्राओं ने कहा कि जब तक दोषी को फांसी की सजा नहीं मिलेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि न्याय की प्रक्रिया को तेज किया जाए, क्योंकि शीघ्र और कठोर दंड से ही समाज में अपराधियों के प्रति भय पैदा होगा और आमजन का कानून पर विश्वास कायम रहेगा।
प्रदर्शन के दौरान छात्राओं ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि इस मामले को प्राथमिकता पर लिया जाए और फांसी की सजा दिलवाकर पीड़िता को न्याय दिया जाए। इस मौके पर अंकप्रीत सिद्धू, परी राजपूत, हिमांशी शर्मा, तमन्ना राजपूत, महक, मनीष मक्कासर, दीपू ठाकुर, कुलदीप नरूका, विकास रांगेरा, पुष्पेंद्र बेनीवाल , रणवीर मेहरड़ा व अन्य छात्राए व युवा मौजूद थे।



