ब्रेकिंग न्यूज़

भिवानी की नाबालिग से दरिंदगी पर आक्रोश

-ज्ञापन सौंपकर सीबीआई जांच व दोषियों को कठोर सजा की मांग
हनुमानगढ़। हरियाणा राज्य के भिवानी जिले के लक्ष्मण की ढाणी में 11 अगस्त 2025 को एक नाबालिग बालिका के साथ हुए कथित बलात्कार व हत्या के मामले ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। इस जघन्य घटना के विरोध में हनुमानगढ़ विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने जिला कलेक्टर कार्यालय के माध्यम से हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन में बताया गया कि उक्त नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई, परंतु प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इस पूरे प्रकरण को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया जा रहा है, जो अत्यंत निंदनीय एवं पीड़िता के साथ अन्याय है। ज्ञापनकर्ताओं ने मांग की कि इस पूरे मामले की जांच ब्ठप् से करवाई जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके और पीड़िता को न्याय मिल सके। दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर कठोरतम सजा दी जाए, पीड़िता एवं उसके परिवार को पूर्ण सुरक्षा व उचित मुआवजा प्रदान किया जाए, मामले की जांच त्वरित एवं निष्पक्ष तरीके से विशेष जांच दल अथवा केंद्रीय एजेंसी द्वारा करवाई जाए,भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम हेतु राज्य सरकार कड़े कानून एवं निगरानी तंत्र लागू करे।
ज्ञापन देने वालों में विधि विद्यार्थी सचिन तालणिया‌ ने कहा कि यह केवल एक बालिका के साथ हुई दरिंदगी नहीं, बल्कि पूरी मानवता पर कलंक है। समाज के हर वर्ग में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की नैतिक व संवैधानिक जिम्मेदारी है, और यदि समय रहते न्याय नहीं मिला तो प्रदेशभर में व्यापक आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। ज्ञापन सौंपने वालों ने विश्वास जताया कि हरियाणा सरकार इस मामले को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई करेगी, जिससे पीड़िता को न्याय मिल सके और समाज में न्याय व सुरक्षा की भावना मजबूत हो। इस मौके पर सचिन तालणिया‌, लोकेश शर्मा विरेन्द्र सिह शेखावत, आनद शर्मा अमन वधवा, योगेश अग्रवाल ,दिपेन्द्र भाटी ,गोरीशकर पटिर  कुलदीप पिलीबगा, अजय सिदु ,नरेश गौदारा, मोनिका शर्मा ,भावना राठी मनिषा अनिता  पुनम पुजा इरफान खान भरत ऐकाश राजीव वर्मा शुभम शिव अकुश मनुज सोनी मौजूद थे।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button