बालश्रम व बाल भिक्षावृत्ति की शिकायत पर सीडब्ल्यूसी मजिस्ट्रेट जितेंद्र गोयल ने गोगामेड़ी मेले का किया निरीक्षण
बालश्रम व भिक्षावृत्ति करते 8 बच्चों को किया दस्तयाब

गोगामेड़ी:- हम सबकी जागरूकता से बच्चों का बचपन बचाया व बनाया जा सकता है। अगर हर व्यक्ति ठान ले कि भिक्षावृत्ति व बालश्रम कर रहे बच्चो को शिक्षा से जोड़ना है तो साक्षरता दर बढ़ने से सूबे का विकास परवान पर होगा वहीं संकल्पित सुराज की अवधारणा फलीभूत होगी।बच्चों को नगद में भिक्षा न देने के लिए श्रद्धालुओं को समझाइश करते हुए यह बात सीडब्ल्यूसी मजिस्ट्रेट जितेंद्र गोयल ने गोगामेड़ी में चल रहे उत्तरी भारत के प्रसिद्ध लोक देवता गोगाजी मेले में बालश्रम व बाल भिक्षावृत्ति की शिकायत पर आज गुरुवार को निरीक्षण के दौरान कही। सीडब्ल्यूसी मजिस्ट्रेट जितेंद्र गोयल ने पर्याप्त पुलिस जाब्ते के साथ गोगामेड़ी मेले का सघन निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची। मेले में निरीक्षण के दौरान अन्य राज्य से परिजनों के साथ आये बालक बालिका शिव- पार्वती के रूप में भिक्षावृत्ति व कुछ बालश्रम करते हुए मिले। जिनको दस्तयाब कर उनके माता पिता परिजनों को सूचना दे बुलाकर समझाइश कर बालश्रम व बाल भिक्षावृति नहीं करवाने के लिए निर्देशित कर पाबंद कर बच्चों को परिजनों के सुपुर्द किया । इसी तरह उत्तर प्रदेश से आये परिजनों के साथ आये 2 बच्चे तिलक लगाते व भिक्षा करते मिले उनके परिजनों को मौके पर बुलाकर अपने अपने राज्यों में आज ही वापस जाने को पाबंद करते हुए भविष्य में बच्चों से बालश्रम व भिक्षावृत्ति नही करवाने के लिए पाबंद किया निरीक्षण के दौरान पूरे मेला क्षेत्र का जायजा लेते हुए सीडब्ल्यूसी टीम और पुलिस जाब्ते को देख मेले में बालश्रम व बाल भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चे रफूचक्कर हो गए। गोयल ने मेले में आये श्रद्धालुओं से भी जगह जगह समझाइश करते हुए बच्चों को नगद में भिक्षा नही देने के लिए प्रेरित किया और दुकानदारों और होटल संचालकों को बच्चों से किसी भी सूरत में बालश्रम नही करवाने के लिए समझाइश की। गोयल ने बताया कि अगर सभी लोग जागरूक हो जाएंगे और बच्चों को नगद में भिक्षा न दें तो निश्चित रूप से पूरे राज्य को बाल भिक्षावृत्ति मुक्त बना सकतें है। मेले के दौरान स्थानीय पुलिस को बाल भिक्षावृत्ति व बालश्रम रोकथाम के लिए लगातार मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और आमजन को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया गया है निरीक्षण के दौरान सीडब्ल्यूसी मजिस्ट्रेट जितेंद्र गोयल के साथ गोगामेड़ी थाना के सहायक उपनिरीक्षक महावीर प्रसाद, हेडकांस्टेबल बंशीलाल, हेडकांस्टेबल इंद्राज राम, कॉन्स्टेबल कालीचरण, महिला कॉन्स्टेबल पुष्पा, आरएसी हेडकांस्टेबल राम रघुनाथ, कांस्टेबल
सत्यवान, गोविंद राम ,प्रेम प्रकाश सतपाल, गृह रक्षा सुरक्षा गार्ड सुरेंद्र कुमार सुथार, जगत जोशी दिनेश नैण ,अक्षय कुमार ,सुरजीत कुमार आदि मौजूद रहे।



