तलवास में गणेशोत्सव समापन पूर्व गणेश चौक में भजन संध्या

बूँदी महावीर सुमन बूँदी इंद्रगड़ क्षेत्र के तलवास गांव में गणेश चौक में भक्तों ने गणेशोत्सव समापन पूर्व रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया। रिद्धि सिद्धि मंडल द्वारा व्यवस्थाओं को अंजाम दिया। श्री गणपति महाराज की पूजा अर्चना कर वन्दना के साथ रात्रि में भक्तों ने गणेश वन्दना के साथ एक से बढ़कर एक भजनों को प्रस्तुत किया।

प्रातः चार बजे तक भजनों की गंगा धारा बहती रही। भजन संध्या स्थल पर जो उपस्थित नहीं हो पाए वे माईक की आवाज पर भक्त गण अपने अपने घरों में भी आनन्द लेते रहें। ऐसे आयोजन सामाजिक, धार्मिकता के साथ साथ सामुहिक रूप से सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने में मददगार है। ग्राम के सभी समाज के भजन गायक व श्रौता गण उपस्थित रहे। सम्पूर्ण रात्रि में भजनों की खुशबू ने क्षैत्र का वातावरण ही सुगंधित कर दिया। समापन पर आरती कर प्रसाद का विवरण किया गया।



