ब्रेकिंग न्यूज़

तीन गांवों की सड़क पक्की करवाने के लिए तहसीलदार को.मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

ऐलनाबाद, 05 जनवरी( रमेश भार्गव ) : क्षेत्र के गांव पोहड़का,ममेरा खुर्द और ममेरा कलां के बीच पक्की सड़क बनाई जाने की मांग करते हुए गांव ममेरा खुर्द के बस स्टैंड पर गत तीन दिन से चल रहे धरने पर आज रानिया के तहसीलदार शुभम शर्मा पहुंचे। इस अवसर पर धरना दे रहे गांव वासियों ने उनको मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा । इस ज्ञापन में ग्रामीणों ने लिखा है कि इस रास्ते पर ममेरा खुर्द और ममेरा कलां की ढाणियों में रहने वाले करीब 250 छात्र-छात्राएं कच्चे रास्ते से स्कूल जाने के लिए मजबूर है। बरसात के समय में यहां स्थिति और भी भयानक हो जाती है। तीनों गांवों का रास्ता मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा औढ़ा रैली में 29 मई 2022 को पक्का करने के लिए घोषणा की गई थी, उस समय तीनों गांवो की मनरेगा लगाकर और पैमाइश करवाकर बरम बांध दिए थे लेकिन उसके बाद आज तक कोई हल नहीं हुआ । लोगों ने सरकार से मांग की है कि तीनों गांवों की नई सड़क बनाकर गांवों का संपर्क से जोड़ा जाए। आज रानिया के तहसीलदार शुभम शर्मा ज्ञापन लेने के लिए धरना स्थान पर पहुंचे। उन्होंने धरना दे रहे लोगों को
आश्वासन दिया कि उनकी मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाकर अति शीघ्र हल करवाया जाएगा।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button