ब्रेकिंग न्यूज़
PM SHRI विद्यालय के विद्यार्थियों को प्लंबर व टेलीकॉम ट्रेड में OJT/इंटर्नशिप

हनुमानगढ़ जंक्शन।PM SHRI राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेक्टर–12, हनुमानगढ़ जंक्शन में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत प्लंबर एवं टेलीकॉम ट्रेड के विद्यार्थियों को OJT (On the Job Training) / Internship हेतु विभिन्न प्रतिष्ठानों में भेजा गया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ व्याख्याता श्रीमती सीमा गोयल एवं श्रीमती सुशीला को VT (Vocational Trainer) के साथ लगाया गया, जिन्होंने प्रशिक्षण स्थलों पर विद्यार्थियों का सतत मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण किया,इंटर्नशिप के दौरान विद्यार्थियों को प्लंबर ट्रेड में पाइप फिटिंग, जल आपूर्ति एवं मरम्मत कार्य तथा टेलीकॉम ट्रेड में केबलिंग, नेटवर्क कनेक्टिविटी एवं तकनीकी कार्यों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।



