तंबाकू का सेवन न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि यह एक सामाजिक बुराई भी है ।

ऐलनाबाद, 05 जनवरी (रमेश भार्गव) पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण के निर्देशानुसार बरनाला रोड़ स्थित पुलिस लाइन सिरसा में आज स्वास्थ्य विभाग सिरसा की टीम ने राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण सेमिनार का आयोजन कर पुलिस कर्मचारियों को तंबाकू के सेवन से मानव जीवन पर पड़ने वाले दुष्परिणामों बारे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि तंबाकू में मौजूद निकोटिन नामक जहरीला पदार्थ होता है जो मनुष्य के जीवन को प्रभावित करता है । स्वास्थ्य विभाग के डॉ.अभिजीत ने बताया कि तंबाकू एक ऐसा धीमा जहर जो न केवल इंसान की जिंदगी को भीतर से खोखला कर देता है,बल्कि कई अंगों को धीरे-धीरे बर्बाद कर देता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, तंबाकू सेवन से हर साल दुनियाभर में लाखों लोग अपनी जान गंवाते हैं । भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में तंबाकू का कई रूप में सेवन किया जा रहा है । उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों से कहा कि तंबाकू का किसी भी रूप में सेवन गंभीर बीमारियों को जन्म देता है । लगातार तंबाकू का सेवन करने से मनुष्य फेफड़ों को काफी नुकसान पहुँचता है, तथा साथ ही सांस से संबंधित बीमारियां भी उत्पन हो जाती है । सिगरेट पीने की बुरी लत के बढ़ते स्तर का प्रभाव नशा न करने वालों की सेहत पर भी पड़ रहा है । हमें कोशिश यह करनी होगी कि स्वयं को इन हानिकारक पदार्थों के सेवन से दूर रखें और दूसरों को भी सेहत के प्रति जागरूक बनाएँ । इस अवसर पर डॉ. डोली लूथरा ने भी अपने विचार सांझा करते हुए उपस्थित कर्चारियों से कहा कि तंबाकू का सेवन किसी भी रुप में हो जैसे गुटखा-खैनी,सिगरेट इत्यादि के सेवन से शरीर के लगभग हर हिस्से को नुकसान पहुंचता है । तंबाकू का सेवन करने से कई प्रकार की बीमारीयों का सामना करना पड़ता है जैसे मुँह, जीभ, होंठ और गले का कैंसर होने की संभावना कहीं ज़्यादा बनी रहती है। आज के समय में धुम्रपान और चबाने वाले तम्बाकू का सेवन बहुत अधिक मात्रा में किया जा रहा है, जो कि चिंता का विषय है । तंबाकू के सेवन से शरीर तो खराब होता ही तथा मन और पैसा दोनों का विनाश हो जाता है । इस अवसर पर प्रशिक्षण पर आए प्रशिक्षु आईपीएस शिवम,लाइन प्रबंधक अवसर इंस्पेक्टर प्रहलाद सिंह, कल्याण निरीक्षक सीमा सोढ़ी सहित अनेक पुलिस कर्मचारी मुख्य रुप से मौजूद रहें ।



