घग्घर नदी के कटाव से ग्रामीणों की बढ़ी चिंता

– डीवाईएफआई और ग्रामवासियों ने जिला कलक्टर से रोशनी और जनरेटर की व्यवस्था की मांग की
हनुमानगढ़। गांव जोरावरपुरा के पास सूरतगढ़ ब्रांच में घग्घर नदी का पानी छोड़े जाने से कटाव की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है। तेज बहाव के कारण नहर किनारे मिट्टी टूटने से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। इस समस्या को लेकर भारत की जनवादी नौजवान सभा (डीवाईएफआई) और समस्त ग्रामवासियों ने जिला सचिव वेद मक्कासर के नेतृत्व में जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर त्वरित समाधान की मांग की है।

ज्ञापन में बताया गया कि कटाव की स्थिति को रोकने के लिए गांव के नौजवानों ने स्वयं मिट्टी के गढ़े भरकर अस्थायी इंतजाम किया। इस प्रयास से फिलहाल हालात सामान्य बने हुए हैं, लेकिन खतरा अभी भी बरकरार है। ग्रामीण दिन-रात कटाव स्थल पर पहरा दे रहे हैं, ताकि किसी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।
ग्रामीणों ने कहा कि इस समय सबसे बड़ी समस्या रोशनी और जनरेटर की व्यवस्था की है। रात के समय अंधेरे में निगरानी करना मुश्किल हो जाता है। पूर्व में जिला कलक्टर द्वारा मौके पर पहुंचकर निरीक्षण भी किया गया था और आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही लाइट और जनरेटर की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी, लेकिन अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है।
डीवाईएफआई और ग्रामवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं हुआ और कोई हादसा होता है तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ग्रामीणों का कहना है कि नहर में आगे भी किसी भी जगह कट लगने की संभावना बनी हुई है, ऐसे में तत्काल सुरक्षा इंतजाम किए जाना जरूरी है। ज्ञापन सौंपने वालों में भारत की जनवादी नौजवान सभा के पदाधिकारी और ग्रामवासियों की बड़ी संख्या मौजूद रही। उन्होंने जिला प्रशासन से निवेदन किया कि गांव जोरावरपुरा के पास कटाव स्थल पर तत्काल लाइट और जनरेटर की व्यवस्था करवाई जाए, ताकि 24 घंटे निगरानी में कोई परेशानी न हो और संभावित हादसों को टाला जा सके। इस मौके पर सुरेंद्र जोरावरपुरा, बृज प्रकाश स्वामी, देवी लाल धोलीपाल, जिला सचिव वेद मक्कासर ,राकेश कुमार, सहदेव, रामकुमार ,ओमप्रकाश मौजूद थे।



