ब्रेकिंग न्यूज़

अनूपगढ़ में जिला कलक्टर ने किया घग्गर नदी बहाव क्षेत्र का निरीक्षण

-भेडताल में जल संग्रहण व्यवस्था के लिए एडीएम, सिंचाई विभाग को दिए निर्देश
श्रीगंगानगर, 12 सितम्बर। जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने शुक्रवार शाम को अनूपगढ़ में घग्गर नदी बहाव क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से भी मुलाकात करते हुए क्षेत्र में आ रही समस्याओं की जानकारी ली और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। भेड़ताल क्षेत्र अवलोकन के दौरान जिला कलक्टर ने जल संग्रहण व्यवस्था के लिए अनूपगढ़ एडीएम और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
शुक्रवार शाम को अनूपगढ़ पहुंचकर जिला कलक्टर ने 80 जीबी, पुराने बिंजोर गांव में घग्गर नदी बहाव क्षेत्र का अवलोकन किया। यहां उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता कर बहाव क्षेत्र में आ रही समस्याओं की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक इंतजाम तथा बचाव कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बहाव क्षेत्र में बंधे मजबूत किए जाएं। बचाव और राहत कार्य के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं और नियमित रूप से बहाव क्षेत्र में पानी की आवक की निगरानी की जाए।
इस दौरान मजनू पोस्ट से पानी निकासी का अवलोकन करने के पश्चात उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत भी की। इसके पश्चात जिला कलक्टर ने 28 ए ढाणी का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पाकिस्तान से होकर वापिस सीमा क्षेत्र स्थित चित्रकूट पोस्ट के पास भेड़ताल पहुंचने वाले घग्गर नदी के पानी का अवलोकन करते हुए जिला कलक्टर ने जल संग्रहण व्यवस्था की आवश्यकता जताई। इसके लिए उन्होंने अनूपगढ़ एडीएम और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
 इस दौरान अनूपगढ़ एडीएम श्री अशोक सांगवा, जिला परिषद सीईओ श्री गिरधर, जल संसाधन विभाग के एसई श्री धीरज चावला, अनूपगढ़ एसडीम श्री सुरेश राव, जल संसाधन विभाग के एक्सईएन, तहसीलदार सहित अन्य मौजूद रहे।
Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button