शिविरों की हो पूर्ण तैयारी, नागरिकों को मिले बेहतरीन सेवाएं : सुराणा

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने वीसी के जरिए ग्रामीण सेवा शिविर, शहरी सेवा शिविर की तैयारियों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए निर्देश, निर्वाचन गतिविधियों पर की चर्चा, एडीएम अर्पिता सोनी, सीईओ श्वेता कोचर सहित अधिकारी रहे मौजूद
चूरू, 13 सितंबर। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने शनिवार को डीओआईटी वीसी सभागार में ग्रामीण सेवा शिविर व शहरी सेवा शिविरों की तैयारियों की समीक्षा की तथा निर्वाचन गतिविधियों की चर्चा कर अधिकारियों को विस्तृत निर्देश दिए।
जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि शिविरों को लेकर सभी तैयारियां समयबद्ध ढंग से संपादित की जाएं तथा नागरिकों को बेहतरीन सेवाओं का लाभ मिले। ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविर आमजन को सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ सीधे तौर पर देने की सरकार की मंशा है। इसलिए सरकार की मंशानुरूप इन शिविरों की पूर्व तैयारी करते हुए समयबद्ध शिविर आयोजन व शिविरों में गुणवत्तापूर्ण सेवाएं आमजन को दी जाएं।
उन्होंने कहा कि शिविरों में सम्मिलित सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें तथा शिविरों में आने वाले लोगों को विभागीय सेवाओं का लाभ दें।
उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों को आपदा सहायता के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। इसी के साथ सीएमएचओ व नगरनिकाय अधिकारियों को मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु एंटीलार्वा गतिविधियों, फॉगिंग व जीवाणुनाशक दवाओं के छिड़काव को लेकर निर्देश दिए।
17 सितंबर से शुरू होंगे ग्रामीण सेवा शिविर शहरी सेवा शिविर
जिला कलक्टर सुराणा ने बताया कि अब ग्रामीण सेवा शिविर व शहरी सेवा शिविर 17 सितंबर, 2025 से शुरू होंगे। इसलिए सभी उपखंड अधिकारियों, विकास अधिकारियों व नगरनिकाय अधिकारियों द्वारा समयबद्ध ढंग से शिविरों के शेड्यूल जारी करना, जनप्रतिनिधियों को सूचित करना, पूर्व तैयारी शिविरों का आयोजन व कार्मिकों की ड्यूटी आदि लगाने का कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि शहरी शिविरों में नगरनिकायों में लंबित प्रकरणों को ऑनलाइन करते हुए निस्तारित करें। विभिन्न प्रकरणों में सरकार के निर्देशानुसार छूट आदि देय होगी, इसलिए सभी प्रकरणों को ऑनलाइन किया जाए।
उन्होंने सभी नगरनिकाय अधिकारियों को आवश्यक टेंडर प्रक्रिया पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगरनिकायों में सड़क मरम्मत, पेचवर्क, लिकेज, आपदा सहायता प्रकरण, सौन्दर्यकरण आदि कार्य किए जाने हैं। इसलिए सभी अधिकारी समुचित तैयारियां सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर ने सभी विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविरों में पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम व हेल्प डेस्क आदि की व्यवस्था, जनप्रतिनिधियों को सूचना, शिविरों के आयोजन की प्रचार—प्रसार आदि समुचित ढंग से किया जाए। इसी के साथ शिविरों में किए जाने वाले कार्यों की समुचित सूचना आमजन को पहुंचाते हुए बेहतरीन प्रबंधन किया जाए।
सीईओ श्वेता कोचर ने शिविरों को लेकर पोर्टल, पोर्टल पर एन्ट्री, आईईसी गतिविधियों, प्रबंधन, जनप्रतिनिधियों से समन्वय सहित बिन्दुओं की जानकारी दी।
बैठक के दौरान स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा, अंगीकार अभियान, स्वस्थ नारी—सशक्त परिवार अभियान, सहकार सदस्यता अभियान सहित बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
निर्वाचन गतिविधियों की चर्चा की
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) ने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को बीएलओ नियुक्ति, निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार निर्वाचन गतिविधियों, बीएलए नियुक्ति सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर समुचित निर्देश दिए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) अर्पिता सोनी ने गतिविधियों की जानकारी दी।
इस दौरान डीसीएफ वीरेन्द्र कृष्णिया, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, एसीपी नरेश टुहानिया, कॉपरेटिव एमडी मदनलाल, डिस्कॉम एसई आरपी वर्मा, कॉपरेटिव डीआर सुनिल मांडिया, एसजेईडी डीडी नगेन्द्र सिंह, चूरू नगरपरिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह, प्रवर्तन निरीक्षक संपत कुमार, शिवप्रकाश शर्मा, गोविंद राहड़ सहित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे तथा वीसी के जरिए सभी उपखंडों से उपखंड स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।



