ब्रेकिंग न्यूज़

रतनगढ़: छात्रा और भाजपा नेता पर हमले के विरोध में सनातन सेवा न्यास ने सौंपा ज्ञापन

​  रतनगढ़। छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले युवकों एवं भाजपा नेता पर हमला करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर आरोपियों की बाजार में परेड निकालने की मांग को लेकर सनातन सेवा न्यास पदाधिकारियों ने सोमवार को एसडीएम मिथिलेश कुमार को ज्ञापन दिया है। न्यास द्वारा दिए गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि शहर की कक्षा 12 की छात्रा को साजिद मणियार, साहिल काजी एवं उनके साथियों द्वारा रास्ता रोककर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। प्रताड़ना से छात्रा की मानसिक स्थिति भी बिगड़ गई और उसने आत्महत्या का भी प्रयास किया था। जब इस बात के लिए समझाइश करने गए भाजपा नेता निरंजन रूंथला व छात्रा के भाई के साथ समझाइश के लिए शमशुद्दीन मणियार की दुकान पर गए, तब आरोपियों ने उन पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। यह केवल व्यक्तिगत घटना नहीं है, बल्कि लव जिहाद, ब्लेकमेल, आर्थिक शोषण व अन्य अपराधों में युवतियों की फंसाने का प्रयास है, जिससे समाज की शांति व महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि इन युवकों के चंगुल में और भी युवतियां फंसी हो सकती है और आरोपी बचने के लिए हर संभव रास्ता अपनाने का प्रयास कर रहे हैं, इसलिए इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाई जाए। साथ ही पीड़ित छात्रा व उसके परिवार को पुलिस सुरक्षा दी जाए एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। इस प्रकरण में यदि 72 घंटे में कार्रवाई नहीं हुई, तो रतनगढ़ बंद का आह्वान कर जनआंदोलन किया जाएगा। न्यास के नगर उपाध्यक्ष गोविंद खठौड़ के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन पर विनोद प्रजापत, दिनेश लाहोटी, शंभुदयाल लाटा, उमाशंकर शर्मा, रमेश मोयल, नवरतन बाटू, शशि नौहाल सहित कई लोगों के हस्ताक्षर है।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button