ब्रेकिंग न्यूज़

धौलपुर से वहीद खां संवाददाता की रिपोर्ट

पुलिस की चौकसी से तस्करों में हड़कंप

SP विकास सागवान के निर्देशन में पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। पशु तस्करी के नेटवर्क से जुड़े लोगों में डर का माहौल है। पुलिस का कहना- कि पकड़े गए चालकों से पूछताछ कर पूरे गिरोह की जानकारी निकाली जाएगी और जल्द ही बड़े सरगनाओं पर भी शिकंजा कसा जाएगा।

DST प्रभारी के नेतृत्व में हुई कार्रवाई

इस कार्रवाई का नेतृत्व DST प्रभारी प्रेमसिंह चौधरी ने किया। चौधरी ने बताया- कि उन्हें लगातार सूचना मिल रही थी कि जिले से होकर पशु तस्करी का नेटवर्क सक्रिय है। इसी आधार पर रविवार देर रात पुलिस टीम ने नाकाबंदी की और सागर पाड़ा चौकी के पास से गुजर रहे संदिग्ध वाहनों को रोका। जांच करने पर वाहनों में बड़ी संख्या में भैंस और पाड़े भरे मिले। तस्करी की पुष्टि होने पर पुलिस ने तुरंत सभी वाहनों को जब्त कर लिया और चालकों को गिरफ्तार कर थाने ले आई।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button