टेबल टेनिस में बाल निकेतन का दबदबा कायम, 10 खिलाड़ी राज्य स्तर पर करेंगे चूरू का प्रतिनिधित्व

रतनगढ़। 69वीं जिला स्तरीय 14, 17 और 19 वर्ष छात्र-छात्रा टेबल टेनिस प्रतियोगिता में श्री गांधी बाल निकेतन ने अपना वर्चस्व बनाए रखा है। स्कूल ने 6 वर्गों में से 3 में विजेता और 1 में उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। इस शानदार प्रदर्शन के चलते कुल 10 खिलाड़ी अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चूरू जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
कोच युधिष्ठिर झाझड़िया ने बताया कि 14 और 19 वर्ष की छात्राओं की टीम, साथ ही 17 वर्ष के छात्रों की टीम जिला स्तर पर विजेता बनी। वहीं, 17 वर्ष की छात्राओं की टीम उपविजेता रही और 14 वर्ष के छात्रों की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची।
प्रतियोगिता के बाद स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानाचार्या उषा मिश्रा और दीपिका शर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को माला, मेडल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने जिले के सर्वश्रेष्ठ टीटी खिलाड़ी कार्तिक गहलोत और प्रियांशी गहलोत के साथ-साथ श्रेष्ठ खिलाड़ी जिया उपाध्याय, अनंत विरमानी और भुवंश शर्मा को उनके बेहतरीन खेल कौशल के लिए विशेष रूप से बधाई दी और आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं।
टीम प्रभारी और वरिष्ठ टीटी कोच राजेश गहलोत ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 10 खिलाड़ियों में बाल निकेतन की तविषा सांकृत्य, प्रियांशी गहलोत, निदिता शर्मा, लावण्या कौषिक, कार्तिक गहलोत, अनंत विरमानी, भुवंश शर्मा, जिया उपाध्याय, रेणू और माही गहलोत शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी अब राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।



