450 से अधिक युवाओं ने लिया नशामुक्त जीवन का संकल्प
-तेरापंथ युवक परिषद् व रीफ रॉयल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में हुआ भव्य आयोजन

हनुमानगढ़। तेरापंथ युवक परिषद् हनुमानगढ़ टाउन और रीफ रॉयल एण्ड इम्प्रूवमेंट फाउंडेशन द्वारा युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्य डॉ. मुनिश्री अभिजीत कुमार जी की प्रेरणा से “नशा मुक्ति एलिवेट संकल्प कार्यक्रम” का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन अनुव्रत विश्व भारती सोसाइटी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा था। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और उन्हें नशामुक्त जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा। इस अवसर पर 450 से अधिक युवाओं ने सामूहिक रूप से नशा न करने का संकल्प लिया। उन्होंने वचन दिया कि न केवल स्वयं नशा मुक्त रहेंगे बल्कि अपने परिवार व मित्रों को भी इस अभियान से जोड़ेंगे। यह संकल्प एक व्यक्तिगत निर्णय से कहीं अधिक, समाज को स्वस्थ और सशक्त बनाने का सामूहिक प्रयास साबित हुआ।

रीफ रॉयल एण्ड इम्प्रूवमेंट फाउंडेशन के अध्यक्ष चंदर प्रकाश ने अपने उद्बोधन में कहा कि नशा मुक्ति केवल व्यक्तिगत जीवन को संवारने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे समाज और राष्ट्र की प्रगति के लिए आवश्यक है। उन्होंने सभी युवाओं को सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया और संकल्प लेने वालों का आभार जताया।
विशिष्ट अतिथि वक्ता महेंद्र शर्मा और लोकेन्द्र भाटी ने अपने प्रेरक संबोधन में नशे की सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी हानियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं को सकारात्मक और सृजनात्मक जीवन जीने की ओर अग्रसर होने का संदेश दिया।
तेरापंथ युवक परिषद् हनुमानगढ़ टाउन के अध्यक्ष मुदित जैन और मंत्री रोहित दुग्गड़ ने नशा मुक्ति अभियान की महत्ता बताते हुए कहा कि इस मुहिम को डिजिटल माध्यम से भी अधिक युवाओं तक पहुंचाया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन संकल्प भरने हेतु क्यूआर कोड सुविधा उपलब्ध कराई गई, जिसके माध्यम से बड़ी संख्या में युवाओं ने भागीदारी सुनिश्चित की।
कोषाध्यक्ष डॉ. इच्छित जैन ने युवाओं से आह्वान किया कि नशामुक्त जीवन ही स्वस्थ समाज और विकसित राष्ट्र की आधारशिला है। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन केवल व्यक्तिगत स्तर तक सीमित न रहकर सामूहिक जनआंदोलन बने। कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों और शैक्षणिक संस्थानों से जुड़े सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया।



