ब्रेकिंग न्यूज़

गांव 22-23 एन डी आर के प्रधानाचार्य सौरभ गर्ग को यथावत रखने कि मॉग को ले कर जिला कलैक्टर को सौपा ज्ञापन

हनुमानगढ राजकिय उच्चमाध्यमिक विद्यालय 22.23 एन डी आर के प्रधानाचार्य सौरभ गर्ग का स्थानान्तरण यहाँ से राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय कनवाणी कर दिया गया है परन्तु हमारे विद्यावय की शैक्षणिक व्यवस्था इससे अत्यधिक प्रभावित होगी। उनके अच्छे व्यवहार व उनके पढ़ाने के अच्छे तरीके तथा विद्यालय में सुचारू रूप से संचालन करने के लिए उनके स्थानान्तरण को निरस्त कर यथावत रखने व छात्र हित को देखते हुए अतः श्रीमान जी जहाँ तक सम्भव हो सके उनके स्थान को निरस्त कर यथावत रखने की मॉग कि इस मौके पर शालु किरन दिक्षा शिक्षा ग्रामीण- संतलाल सहू लक्ष्मण शर्मा जगरूप सिंह सुरेंद्र सिंह साहब राम सुरजीत शीला रेशम सिंह व अन्य छात्र-छात्राएं भी मौजुद रहे।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button