ब्रेकिंग न्यूज़

मेरा युवा भारत केन्द्र हनुमानगढ़ द्वारा अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया

वृद्धजनों को मनोरंजन व खेलने हेतू कैरम बोर्ड भेंट किया

वृद्धजन (बुजुर्ग) हमारी धरोहर :-जितेंद्र गोयल हनुमानगढ़, 1 अक्टूबर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार के स्वायत्तशासी संगठन मेरा युवा भारत, हनुमानगढ़ द्वारा अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर बुजुर्गों के बीच जाकर मेरा युवा भारत से जुड़े स्वयंसेवकों को सेवा-भाव की भावना से कार्य करने हेतु कार्यक्रम “अपना घर वृद्धाश्रम हनुमानगढ़ टाउन ” में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सामाजिक सरोकार में अग्रणी रहने वाले सीडब्ल्यूसी मजिस्ट्रेट जितेन्द्र गोयल का सम्मान किया गया। जितेन्द्र गोयल ने युवाओं से आह्वान करते हुए आज के समय में बुजुर्गों से लगातार संवाद करते रहना चाहिए ताकि उनके जीवन काल के अनुभवों से अपना लक्ष्य निर्धारण कर सके।

और बुजुर्गों को अपनी धरोहर बताते हुए उनकी सार संभाल व सेवा करने का आह्वान किया मेरा युवा भारत के उपनिदेशक श्री भूपेन्द्र सिंह शेखावत के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम 1 से 3 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा जिसमें संवाद,पौधारोपण एवं सेवा भाव के कार्य किए जाएंगे। आज के कार्यक्रमों में अतिथियों ने बुजुर्गों की स्वच्छता एवं हाइजिन पर बात करते हुए अपने विचार रखे तथा अंत में युवाओं ने उपस्थित वृद्धजनो को खाना परोसकर अपना सहयोग दिया। कार्यक्रम में नेहरू युवा मण्डल हनुमानगढ़ की तरफ से सीडब्ल्यूसी मजिस्ट्रेट जितेंद्र गोयल व युवा भारत केंद्र पदाधिकारीयों द्वारा आश्रम में वृद्धजनों को मिठाई व खेलने मनोरंजन के लिए कैरम बोर्ड भेंट स्वरूप दिया गया। कार्यक्रम में स्वयंसेवक विजय कुमार मोयल,योगेंद्र सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button