ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

संदिग्ध युवक द्वारा नाबालिग से छेड़छाड़ का प्रयास, परिजनों ने थाने में दी शिकायत

-डीवाईएफआई ने जंक्शन थाने पर दिया धरना, आरोपित की गिरफ्तारी की मांग

हनुमानगढ़। शहर के रिको एरिया फेस-2 में एक नाबालिग छात्रा के साथ संदिग्ध युवक द्वारा गलत नियत से ले जाने का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पीड़िता की मां ने पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि उसकी 11 वर्षीय पुत्री प्रतिदिन की तरह 15 सितंबर की सुबह करीब 8 से 9 बजे के बीच पैदल स्कूल जा रही थी। तभी दवाई फैक्ट्री के पास एक अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आया और बच्ची को यह कहकर रोक लिया कि उसे उसके पिता ने भेजा है और वह उसे स्कूल छोड़ देगा। भरोसा कर बच्ची उसके साथ बैठ गई।


शिकायत के अनुसार युवक मोटरसाइकिल को खेत की ओर मोड़ ले गया और बच्ची से हरे चारे को मोटरसाइकिल पर रखने के लिए कहा। इस दौरान उसने बच्ची को गलत नियत से खेत की ओर ले जाने की कोशिश की। घबराई बच्ची किसी तरह वहां से भागकर सीधे स्कूल पहुंची और घटना की जानकारी अध्यापक को दी। बाद में बच्ची ने अपनी मां को भी इस संबंध में बताया।
पीड़िता की मां ने थाना जंक्शन में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए आशंका जताई है कि आरोपी युवक भविष्य में उसकी पुत्री के साथ कोई अनहोनी कर सकता है, इसलिए पुलिस तुरंत कार्रवाई कर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार करे।
इधर, घटना के विरोध में डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) के कार्यकर्ताओं ने जिला सचिव वेद मक्कासर के नेतृत्व में जंक्शन थाना परिसर के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन पर ढिलाई बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि बच्ची की सुरक्षा को लेकर त्वरित कदम उठाए जाएं। साथ ही दोषी युवक को गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए।
धरने में शामिल जिला सचिव वेद मक्कासर ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। वहीं, पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच कर आरोपी का पता लगाया जाएगा और बच्ची व परिजनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर जिला सचिव वेद मक्कासर, सुरेश जोड़किया, विकास कुमार, जिलाध्यक्ष देवीलाल धोलिपाल, लालचंद देवर्थ, राकेश हिरणावाली मौजूद थे।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button