
दीपावली के त्यौहार से पहले राज्य सरकार ने बोर्ड, निगम, राजकीय उपक्रम, स्वायत्तशासी संस्थाओं व विश्वविद्यालयों में कार्यरत व सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन में लागू पुरानी पेंशन योजना (OPS) से कदम पीछे खींचने का निर्णय किया, राज्य सरकार ने इन संस्थाओं में OPS की जगह फिर नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS), सीपीएफ व ईपीएफ व्यवस्था लागू करने का रास्ता खोल दिया, वित्त विभाग ने आदेश में कहा है कि जो बोर्ड, निगम, विश्वविद्यालय, राजकीय उपक्रम सहित स्वायत्तशासी संस्थाएं कमजोर वित्तीय स्थिति के कारण पेंशन दायित्व निभाने में सक्षम नहीं हैं, वे जीपीएफ लिंक्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) लागू नहीं करने का निर्णय लेकर पीडी खाते में जमा राशि कर्मचारियों को ब्याज सहित लौटा दें।



