ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

गृह मंत्री आ रहे हैं, कुछ बड़ा बदलाव…’ डोटासरा बोले- दिवाली से पहले पर्ची बदल जाएगी

जयपुर(Navratan Bharat)। राजस्थान के जयपुर में कांग्रेस कार्यालय पर आरटीआई कानून को लागू हुए 20 साल पूरे होने पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रेस कांफ्रेंस की, इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र सरकार पर सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून को कमजोर करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 12 नवंबर 2005 को यूपीए सरकार के शासनकाल में आरटीआई कानून बनाया गया था, जिससे हर नागरिक को सूचना का अधिकार मिला।

यूपीए के समय बने अहम कानून

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने बताया कि यूपीए के 10 साल के कार्यकाल में कई अहम कानून बनाए गए, जिनमें मनरेगा, शिक्षा का अधिकार, भूमि अधिग्रहण कानून और खाद्य सुरक्षा गारंटी अधिनियम शामिल हैं। इन कानूनों ने आम आदमी के अधिकारों को मजबूत किया है। इस दौरान सतीश पूनिया के पुस्तक विमोचन कार्यक्रम पर टीकाराम जूली ने कहा कि मैं उनके पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में गया था। वहां विपक्ष के नेता के तौर पर मैं गया था, लेकिन वहां मंच पर तो मुझे ये देखने को मिला कि आधे मंच का मुझे समर्थन है। वहां तो अलग ही सांप सीढ़ी का खेल चल रहा था। ये तो निजी कार्यक्रम था वरना आपको बहुत कुछ मिल जाता।
अमित शाह के दौरे पर बोले डोटासरा
वहां पर तो ये बात चल रही थी कि ये उसको निगल गया,  ये उसको निगल गया तो एक अलग ही खेल चल रहा है। वहीं, डोटासरा ने अमित शाह के राजस्थान दौरे के संदर्भ में कहा कि हम तो कह ही रहे थे कि दिवाली से पहले पर्ची बदल जाएगी। गृह मंत्री जी आ रहे हैं, हो सकता है बड़ा बदलाव हो जाए।
Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button