सालासर मन्दिंर परिसर में बाल भिक्षावृति निरंन्तर जारी मौन है बाल कल्याण समिति चुरू
यात्रियों को टीका लगाने के नाम पर यात्रियों से छिना झपटी

सालासर 4 नवंबर दैनिक नवरतन भारत (मुरलीधर प्रजापत) सिद्ध पीठ सालासर धाम में क्षेत्र के बाल भिक्षावृत्ति करने वाले बाल भिक्षुकेां का जमावाड़ा दिन भर लगा रहता है। जिसमें बाल भिक्षावृत्ति कम उम्र के लड़के लड़कियां दिन भर भिक्षावृत्ति करते हैं जिसमें आजकल एक नया फंडा चला रखा है। जो राम नाम ,राधे नाम के छापें से जबरदस्ती टीका लगाकर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ अदृ व्यवहार करते हैं। वही स्थानिय प्रशासन भी किसी प्रकार कि कोई कार्यवाही नही करता है जिसके कारण इन के हौसलै बुलंद है
भिक्षावृत्ति करते बच्चे पहले बिना पूछे यात्रियों को टीका लगा देते हैं और उसके नाम पर यात्रियों से छिना झपटी करने लग जाते हैं जिसमें सबसे ज्यादा बाल वर्ग के भिखारी होते हैं आसपास के क्षेत्र से करीबन 2 दर्जन बच्चे दिन भर यहां पर भिक्षावृत्ति कर अपने परिवार के लिए मांगते रहते हैं बड़ी महिलाएं भिक्षावृत्ति करती है और जो यात्री इन लोगों को पैसे नहीं देते हैं उनको बद्दुआ भी देते देखा जा सकता है
उल्लेखनीय है कि सालासर एक धार्मिक स्थल होने के कारण यहां पर भिख मंगों का जमावड़ा भी दिन भर लगा रहता है।



