नारी शक्ति राजस्थान आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ कोटपूतली (राजस्थान) ने राजस्थान आंगनवाड़ी कार्मिको का मानदेय वर्तमान मंहगाई को देखते हुएअपर्याप्त व अल्प मानदेय है

हनुमानगढ़ । नारी शक्ति राजस्थान आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ कोटपूतली (राजस्थान) ने राजस्थान आंगनवाड़ी
कार्मिको का मानदेय वर्तमान मंहगाई को देखते हुए अपर्याप्त व अल्प मानदेय है। संघ की प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी यादव ने कहा कि हम पूरे प्रदेश की लाखो बहिनो को उनके श्रम का सम्मानजनक मानदेय दिलाने के लिए संघर्षरत है । इस समस्या को ध्यान में रखते हुए संगठन ने माननीय गुजरात उच्च न्यायालय द्वारा गुजरात की आंगनवाड़ी कार्मिको के हक में दिए गए ऐतिहासिक फैसले को आधार बनाकर माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय राजस्थान में रीट याचिका दायर कर दी है।
गुजरात हाईकोर्ट ने अपने फैसले में उचित और सम्मानजनक मानदेय देने का निर्देश दिया था। संगठन राज्य सरकार से भी अपील करेगा की न्यायालय के निर्देश का इन्तजार किये बिना,आंगनवाड़ी महिला कार्मिको की अल्प मानदेय की समस्या पर संवेदनशीलता से विचार कर तुरंत सम्मानजनक मानदेय लागू करना चाहिये।
यह याचिका प्रदेश की समस्त आंगनवाड़ी कार्मिको के हितों से जुड़ा एक अहम मामला है। वर्षो से कम मानदेय पर काम कर रही इन महिला कार्मिको के लिए यह लड़ाई उनके वित्तिय सम्मान और भविष्य से
जुड़ी हुई है। नारी शक्ति राजस्थान आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ ने संकल्प लिया है कि वे सभी आंगनवाड़ी कार्मिको के अधिकारो और सम्मान के लिए पूरी एकजुटता और शक्ति से यह कानूनी लड़ाई लड़ेगे।



