ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

महिला डाक्टर को रिहायशी प्लॉट में व्यावसायिक गतिविधियां करने पर न्यायालय ने लगाई अंतरिम रोक

हनुमानगढ़। स्थानीय अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश द्वारा स्थगन आदेश के एक प्रार्थना पत्र पर अपने एक निर्णय में महिला डॉक्टर सीमा खीचड़ को प्रोफेसर कॉलोनी के आवासीय प्लॉट में व्यवसायिक गतिविधियां बंद करने का आदेश सुनाया है। प्रकरण के अनुसार प्रार्थी मनीष शर्मा ने टाउन स्थित प्रोफेसर कॉलोनी के भूखण्ड संख्या 57 साईज 50 गुणा 90 फुट अपने परिवार के उपयोग के लिए खरीद किया था ताकि प्रार्थी अपने परिवार सहित शांतिपूर्ण तरीके से वहां निवास कर सके। प्रार्थी मनीष शर्मा द्वारा खरीद किए गए भूखण्ड के चिपते भूखण्ड में अप्रार्थी सीमा खीचड़ व डॉ. सुमेश खीचड ने खरीद करके आवासीय क्षेत्र में व्यवसायिक उपयोग करने के उद्देश्य से बिना भू-परिवर्तन करवाए तथा नगरपरिषद् से केवल आवासीय निर्माण स्वीकृति प्राप्त कर अवैध रूप से अस्पताल का निर्माण करके व्यवसायिक उपयोग कर रहे थे। प्रार्थी ने डॉ. सीमा खीचड़, डॉ. सुमेश खीचड़ व नगरपरिषद हनुमानगढ़ को पक्षकार बनाकर दीवानी दावा सिविल न्यायाधीश के समक्ष पेशकर आवासीय भूखण्ड पर व्यवसायिक गतिविधियां रोकने बाबत प्रस्तुत किया जो कि विचाराधीन है। प्रार्थी ने दावा के साथ दीवानी प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत प्रार्थना पत्र पेश किया। न्यायालय ने दोनो पक्षों की बहस सुनने के बाद प्रार्थी द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना-पत्र आदेश 39 नियम 1, 2 दीवानी प्रक्रिया संहिता स्वीकार करने का आदेश पारित कर अप्रार्थी संख्या 1 डॉ. सीमा खीचड़ को भूखण्ड को बिना व्यावसायिक उपयोग परिवर्तन करवाए मूल दावा के निस्तारण होने तक व्यवसायिक गतिविधियों पर रोक लगा दी है।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button