एबीएन कान्वेट स्कूल में बाल दिवस धूमधाम से मनाया
-बच्चों ने सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों पर दी शानदार प्रस्तुति, अतिथियों का हुआ सम्मान

हनुमानगढ़। जंक्शन स्थित एबीएन कान्वेट स्कूल में शुक्रवार को बाल दिवस हर्षाेल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने विविध प्रस्तुतियों, नृत्य, गीत और संवादों के माध्यम से बाल दिवस के महत्व को उजागर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू थे। उनके साथ पूर्व जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारीक, जिला मंत्री तेजेन्द्र सिंह बराड़, जिला आईटी संयोजक पारस मिड्ढ़ा, पार्षद गुरदीप बराड़ बब्बी, पूर्व उपसभापति नगीना बाई, राजकीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ. विनोद जाखड़, पूर्व मंडल अध्यक्ष शैरी दंदीवाल, जिला उपाध्यक्ष उत्तम सिंह, लखविन्द्र सिंह तथा सेंट्रल बैंक प्रबंधक अंशुल सैनी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था निदेशक गुरप्रीत सिंह अक्कू ने की।
बाल दिवस समारोह की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर की गई। इसके बाद विद्यालय प्रांगण में विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। समारोह का सबसे महत्वपूर्ण आकर्षण वह प्रस्तुति रही जिसमें बच्चों ने सोशल मीडिया के बढ़ते दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला। बच्चों ने बताया कि कैसे मोबाइल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पढ़ाई, समय प्रबंधन, व्यवहार तथा मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर डाल रहे हैं। उन्होंने संदेश दिया कि सोशल मीडिया का उपयोग सोच-समझकर, सीमित समय और अभिभावकों के मार्गदर्शन में ही करना चाहिए। इस मौके पर विज्ञान प्रदर्शनी लगाई, बच्चों ने अपनी प्रतिभा से अपने विज्ञान प्रोजेक्ट बनाये, जिसे अतिथियों ने खुब सराहा।
कार्यक्रम में बच्चों ने हिन्दी एवं पंजाबी गीतों पर सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए। देशभक्ति गीतों पर दी गई मनमोहक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनों को भावुक कर दिया। छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई बाल जगत पर आधारित कविताओं और लघुनाटिका ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। सभागार में उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा और आत्मविश्वास की सराहना की।
संस्था निदेशक गुरप्रीत सिंह अक्कू ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि बाल दिवस केवल एक उत्सव ही नहीं, बल्कि बच्चों की रचनात्मकता, सीखने की इच्छा और उज्ज्वल भविष्य के प्रति प्रेरित करने का माध्यम है। प्रिंसिपल राजवंत कौर ने कहा कि बच्चों को सकारात्मक वातावरण, सृजनात्मक गतिविधियों और गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करना विद्यालय की प्राथमिकता है।
कार्यक्रम के समापन पर संस्था निदेशक गुरप्रीत सिंह अक्कू और प्रिंसिपल राजवंत कौर ने मुख्य अतिथि तथा सभी विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। विद्यालय परिवार की ओर से सभी ने बाल दिवस की शुभकामनाएँ दीं। इस मौके पर प्रिंसीपल राजवंत कौर, पायल, बेबी, दिव्या, पलक, चारू, अनिता, जसविन्द्र, निशु, पूनम, शंकुन्तला, शिवानी, निशा, गायत्री, गुरजीत, योगेश, जगजीत, निशा आदि मौजूद थे



