ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

हनुमानगढ़ संसदीय क्षेत्र में नई रेल सेवाओं व सुविधाओं के विस्तार की मांग तेज

- जिला रेल यात्री वेलफेयर एसोसिएशन ने सांसद प्रत्याशी प्रियंका बेलान को सौंपा मांग पत्र

हनुमानगढ़। जिला रेल यात्री वेलफेयर एसोसिएशन, हनुमानगढ़ की ओर से सोमवार को जेड़आरयूसीसी सदस्य अरुण अरोड़ा की मौजूदगी में माननीय सांसद प्रत्याशी श्रीमती प्रियंका बेलान को एक विस्तृत मांग पत्र सौंपकर संसदीय क्षेत्र में नई रेल सेवाओं व यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग की गई। जेड़आरयूसीसी सदस्य अरुण अरोड़ा ने बताया कि क्षेत्र की आम जनता बीते कई वर्षों से जिन रेल सेवाओं की मांग कर रही है, उनका संचालन अब अत्यंत आवश्यक हो गया है। लोग पिछले लम्बे समय से हनुमानगढ़ में लम्बी दूरी की रेल सेवा की मांग कर रहे है।
एसोसिएशन अध्यक्ष विशु वर्मा ने कहा कि हनुमानगढ़ से दिल्ली के लिए वाया सादुलपुर रेवाड़ी इंटरसिटी सुपरफास्ट गाड़ी की मांग पिछले 10 वर्षों से लंबित है। इस रेल सेवा के शुरू होने से रेवाड़ी, गुरुग्राम व साइबर सिटी में कार्यरत हजारों प्राइवेट कर्मचारियों, व्यापारियों व नियमित यात्रा करने वाले यात्रियों को सीधी सुविधा मिल सकेगी। पहले जबलपुर निजामुद्दीन श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12191/12192) के विस्तार का प्रस्ताव भी दिया गया था, लेकिन जनप्रतिनिधियों की कमजोर पहल के कारण यह स्वीकृत नहीं हो पाया। एसोसिएशन ने मांग की कि इस प्रस्ताव पर मंत्रालय स्तर पर गंभीर प्रयास किए जाएं। इसके साथ ही बालुरघाट भटिंडा के मध्य चल रही गाड़ियों 15743/15744 एवं 15733/15734 को सुपरफास्ट में अपग्रेड कर इन्हें मंडी डबवाली संगरिया मार्ग से हनुमानगढ़ तक बढ़ाने का अनुरोध किया गया। दिल्ली कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल (15657/15658) को रेवाड़ी सादुलपुर गोगामेड़ी के रास्ते हनुमानगढ़ तक विस्तार देने की मांग भी उठाई गई।

एसोसिएशन ने बीकानेर से चंडीगढ़ तक सूरतगढ़ हनुमानगढ़ बठिंडा अंबाला रूट पर नई रेल सेवा शुरू करने, हावड़ा बीकानेर सुपरफास्ट (22307/22308) का विस्तार हनुमानगढ़ तक करने तथा हनुमानगढ़ जंक्शन पर यात्री गाड़ियों में पानी भरने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए फास्ट फिलिंग प्लांट स्थापित करने की भी मांग रखी।
मांग पत्र में बताया गया कि केंद्रीय बजट 2025-26 में हनुमानगढ़ जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 4-5 के निर्माण के लिए 6.45 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी, लेकिन 8 माह बीत जाने के बाद भी बीकानेर मंडल ने निविदा जारी नहीं की है। एसोसिएशन ने इस पर त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा जताई। साथ ही संगरिया रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन विकास योजना में शामिल करने की मांग भी की गई। सासंद प्रत्याशी प्रियंका बैलाण ने एसोसिएशन को आश्वस्त किया कि डीआरएम और रेल मंत्रालय से बातचीत कर इन महत्वपूर्ण रेल मांगों पर कार्यवाही करवाते हुए जनता को सुविध उपलब्ध करवाई जायेगी। इस मौके पर रेल यात्री वेलफेयर एसोसिएशन जिलाध्यक्ष विशु वर्मा, केशव पाल , रमेश कुमार, राकेश गोयल , इंद्रजीत गुड्डू, प्रदीप मित्तल व अन्य सदस्य मौजूद थे।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button