ब्रेकिंग न्यूज़
किरण रानी टिब्बी तहसील अध्यक्ष, सरोज ज्याणी उपाध्यक्ष व उमापाल महामंत्री नियुक्त
हनुमानगढ़ । महिला उत्थान एवं सशक्तिकरण के क्षेत्र में सक्रिय नारी शक्ति राजस्थान आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने संगठन का विस्तार करते हुए जिले की टिब्बी तहसील के तीन पदों पर नई नियुक्तियां की है। संगठन की प्रदेशाध्यक्ष लक्ष्मी यादव (कोटपूतली) द्वारा जारी कार्यालय आदेश के अनुसार टिब्बी ब्लॉक (जिला हनुमानगढ) अध्यक्ष पद पर श्रीमती किरण रानी व उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती सरोज ज्यानी व महामंत्री पद पर श्रीमती उमापाल को नियुक्त किया है।

यह नियुक्ति संगठन के संविधान में प्रदत्त अधिकारों के तहत की गई है । नवनियुक्त पदाधिकारी अपने पद की जिम्मेदारियों का निर्वहन संगठन की गरिमा, निष्ठा और ईमानदारी के साथ करेंगे । इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष सीमा भाटी, संस्थापक संरक्षक सीता स्वामी तथा अन्य पदाधिकारियों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं।




