ब्रेकिंग न्यूज़

नशे से दूर रहकर बच्चे बनेंगे संस्कारवान नागरिक :- जितेंद्र गोयल

नोहर तहसील के गांव सोनड़ी में सीडब्ल्यूसी बैंच मजिस्ट्रेट जितेंद्र गोयल व नोहर पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में महात्मा गांधी स्कूल , राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय में बच्चों को बाल अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई। बाल संवाद कार्यक्रम के तहत बच्चों को साइबर क्राइम से बचने,बाल विवाह के कुप्रभावों, नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए देश के सुयोग्य व संस्कारवान नागरिक बनने की शिक्षा प्रदान की गई। सीडब्ल्यूसी मजिस्ट्रेट जितेंद्र गोयल ने शिक्षकों को शिल्पकार बताते हुए कहा कि बच्चे बाल्यकाल में कोरी मिट्टी के समान होते है। उन्हें तराश कर हीरा बनाने का काम शिक्षक करता है। इसलिए हर अध्यापक का दायित्व बनता है कि वह बच्चो के बचपन को सुदृढ़ करने में मुख्य भूमिका निभाए। बच्चों से संवाद करते हुए गोयल ने कहा कि आपको कहीं भी बालशोषण नज़र आये तो आप बेझिझक जागरूक नागरिक का दायित्व निभाते हए चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 पर तुरंत सूचना देकर बच्चों का बचपन बचाने में हमारा सहयोग करे।

हम हमेशा बच्चों का बचपन बचाने में तैयार मिलेंगे। जिले में कही भी आपको बालश्रम ,भिक्षावृत्ति करते बच्चे नज़र आते है तो उसकी सूचना भी आप चाइल्ड लाइन पर बेझिझक दें जिससे आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा आपकी छोटी सी जागरूकता बच्चों का बचपन बचाने अहम होगी ग्रामीणों को और बच्चों यह भी गोयल द्वारा विशेष अपील की गई की बच्चों नगद में भिक्षा न दें अगर नगद में भिक्षा नही देंगे तो वो बच्चे बाल भिक्षावृत्ति में रिपीट नही होंगे जिससे हज़ारों बच्चों का बचपन आपकी जागरूकता से बच जाएगा सहायक उपनिरीक्षक विजेंद्र बेनीवाल ने बच्चों को साइबर क्राइम से बचने के उपाय बताए ओर बच्चों की सुरक्षा को लेकर हर पल पुलिस के सहयोग का भरोसा दिलाया। इस मौके पर नोहर थाना के सहायक उपनिरीक्षक विजेंद्र कुमार,कॉनिस्टेबल पूनम,कॉनिस्टेबल राजेश कुमार साइबर स्पेसलिस्ट, गांव के समाजसेवी विक्रम सोनड़ी पूर्व पंच, श्री श्याम गौशाला अध्यक्ष रूपाराम गोदारा , सचिव सहदेव, महात्मा गांधी स्कूल प्रिंसिपल शिव कुमार सिहाग ,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वाईस प्रिंसीपल रामनिवास गोदारा ,संस्कृत विद्यालय प्रिंसिपल अमनदीप कौर , गांव के गणमान्य ओम प्रकाश कुलड़िया,देवीलाल मास्टर, आत्मा राम सहारण, राजाराम देहडू, महिराम खाती, युवा नेता संजीव भादू आदि उपस्थित रहे। इस दौरान श्री श्याम गौशाला में जितेंद्र गोयल का स्वागत सत्कार और अभिनंदन किया गया। गोयल ने गौशाला की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर गौशाला समिति के शानदार प्रबंधन के लिए शुभकामनाएं की प्रेषित की।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button