अस्मिता खेलो इंडिया वूमेन लीग बीकानेर में हनुमानगढ़ ने जीते 30 मेडल
- विजेता खिलाड़ियों का भव्य स्वागत, हनुमानगढ़ टीम को मिला ‘बेस्ट डिसिप्लीन टीम ट्रॉफी’

हनुमानगढ़। अस्मिता खेलो इंडिया वूमेन पेनचक सिलाट लीग में हनुमानगढ़ की द्वारका देवी मार्शल आर्ट्स एकेडमी की महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 30 मेडल अपने नाम किए। बीकानेर में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लौटी टीम का हनुमानगढ़ पहुंचने पर खेल प्रेमियों व अभिभावकों द्वारा जोरदार और भव्य स्वागत किया गया। खिलाड़ियों के जोश और उपलब्धियों ने जिले का नाम एक बार फिर गौरवान्वित किया है।
युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अन्तर्गत भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) द्वारा खेल संघों के सहयोग से देशभर में अस्मिता खेलो इंडिया सिटी लीग का आयोजन किया जा रहा है। बीकानेर डिस्ट्रिक्ट चैप्टर के तहत अस्मिता खेलो इंडिया वूमेन पेनचक सिलाट लीग का आयोजन डॉ. करणी सिंह स्टेडियम स्थित मल्टीपरपज इनडोर स्पोर्ट्स हॉल में किया गया। प्रतियोगिता विशेष रूप से महिला खिलाड़ियों के लिए आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य खेलों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना, प्रतिभाओं की खोज करना और उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के अवसर प्रदान करना है।

डिस्ट्रिक्ट पेनचक सिलाट एसोसिएशन के जिला सचिव व राजस्थान स्टेट ट्रेजरार देवेंद्र सारस्वत ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों व एकेडमियों की बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया। विजेता टीम को विधायक जेठानंद व्यास, बीकानेर डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सीए सुधीश शर्मा, महासचिव माणकचंद व्यास, डिस्ट्रिक्ट पेनचक सिलाट एसोसिएशन के टेक्निकल डायरेक्टर धनंजय सारस्वत और सह–संयोजिका शोभा सारस्वत द्वारा सम्मानित किया गया।
खेलप्रेमी जसकरण सिंह व दुलीचंद बरोड़ ने अपने संबोधन में कहा कि अस्मिता खेलो इंडिया पहल केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है, जो न केवल महिलाओं की खेलों में बढ़ती भागीदारी सुनिश्चित करती है बल्कि जमीनी स्तर पर छिपी प्रतिभाओं को सामने लाकर उन्हें मजबूत मंच प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतिस्पर्धी लीग नई खेल प्रतिभाओं के उदय का मार्ग प्रशस्त करती हैं और समाज में महिलाओं के प्रति बनी रूढ़ियों को तोड़ने की दिशा में भी मील का पत्थर साबित हो रही हैं।
प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल, जीडीएम पब्लिक स्कूल, व्यास पब्लिक स्कूल, नोबल पब्लिक स्कूल, रविंद्रनाथ पब्लिक स्कूल, वैदिक मार्शल आर्ट एकेडमी, आरपीएस मार्शल आर्ट्स एकेडमी, द्वारका देवी मार्शल आर्ट्स एकेडमी सहित हनुमानगढ़, चुरु और श्रीगंगानगर जिलों की महिला खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
हनुमानगढ़ कोच संदीप कुमार बरोड़ ने बताया कि हनुमानगढ़ की खिलाड़ियों ने 30 मेडल जीतकर जिले की प्रतिष्ठा बढ़ाई। साथ ही हनुमानगढ़ टीम को ‘बेस्ट डिसिप्लीन टीम ट्रोफी’ से भी सम्मानित किया गया, जो खिलाड़ियों के अनुशासन, टीमवर्क और खेल भावना का उत्कृष्ट प्रमाण है। प्रतियोगिता में मिले उत्कृष्ट परिणामों ने हनुमानगढ़ की खेल प्रतिभा को एक नया मुकाम दिलाया है।



