ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

श्रम संहिताओं व किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ हनुमानगढ़ में एकदिवसीय विशाल धरना–प्रदर्शन

- राष्ट्रपति के नाम 13 सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर संगठनों ने सरकार की नीतियों को बताया जनविरोधी

नवरतन भारत

हनुमानगढ़। संयुक्त केन्द्रीय श्रमिक संगठन, अखिल भारतीय किसान सभा, सीटू तथा खेत एवं ग्रामीण मजदूर यूनियन के संयुक्त आह्वान पर बुधवार 26 नवंबर को जिला मुख्यालय हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित कलेक्ट्रेट परिसर पर एकदिवसीय विशाल धरना, प्रदर्शन एवं महासभा का आयोजन किया गया। श्रमिक, किसान व मजदूर संगठनों द्वारा केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों, मजदूर विरोधी श्रम संहिताओं, किसान विरोधी कानूनों, फसलों के नुकसान, बीमा क्लेम, मनरेगा, स्मार्ट मीटर सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया।
संगठनों ने कहा कि केन्द्र सरकार ने 21 नवंबर 2025 को पूंजीपतियों और कारपोरेट घरानों के हित में चार नई श्रम संहिताओं को अचानक लागू कर दिया, जबकि इस निर्णय पर न तो किसी श्रमिक संगठन से राय ली गई और न ही लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन किया गया। वक्ताओं ने इसे मजदूर वर्ग पर सीधा वार बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार लगातार श्रमिकों के अधिकारों, सुरक्षा और सामाजिक न्याय की मूल भावना को कमजोर कर रही है।
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक बलवान पूनिया, जिला परिषद डायरेक्टर मंगेश चौधरी, सीटू जिला अध्यक्ष आत्मा सिंह, रामेश्वर वर्मा, रघुवीर सिंह वर्मा, शेर सिंह शाक्य और बहादुर सिंह चौहान ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पांच वर्ष पूर्व किसान आंदोलन के दौरान देशभर से दिल्ली पहुंचे लाखों किसानों के संघर्ष और 750 से अधिक किसानों की शहादत के बाद वापस लिए गए कृषि कानूनों को अब सरकार चोर दरवाजे से लागू करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा, किसान सभा, सीटू, खेत मजदूर यूनियन, जनवादी महिला समिति और नौजवान सभा इन प्रयासों का पुरजोर विरोध कर रहे हैं।
सभा के दौरान 13 सूत्रीय मांगपत्र पढ़कर सुनाया गया, जिसमें चारों श्रम संहिताओं को तत्काल निरस्त करने, सभी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने हेतु कानून बनाने, बकाया फसल बीमा क्लेम जारी करने, अतिवृष्टि से नष्ट हुई फसलों और मकानों का मुआवजा देने, स्मार्ट मीटर बंद करने और मनरेगा कार्य तुरंत चालू कर बकाया भुगतान करने की मांग शामिल थी। इसके अतिरिक्त बिजली दरें वापस लेने, दलित–आदिवासी–महिलाओं पर बढ़ते दमन को रोकने, टिब्बी में एथेनॉल फैक्ट्री बंद करने, किसानों पर दर्ज झूठे मुकदमे वापस लेने, क्षेत्र में बढ़ रहे चिट्टा नशे पर कार्रवाई करने तथा विभिन्न गांवों में जल निकासी संबंधी स्थाई प्रबंध करने जैसी स्थानीय समस्याओं को भी प्रमुखता से उठाया गया।
धरना–सभा के बाद हजारों प्रदर्शनकारी जिला कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर एकत्र हुए। वहां जोरदार नारेबाजी और प्रदर्शन किया गया। पुलिस प्रशासन को प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। अंततः प्रतिनिधिमंडल को जिला कलेक्टर तक जाने की अनुमति दी गई और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
संगठनों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार श्रमिकों, किसानों और आम जनता की समस्याओं पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई नहीं करती तो आंदोलन को और अधिक व्यापक किया जाएगा। प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ लेकिन इसके माध्यम से सरकार को स्पष्ट संदेश दिया गया कि मजदूर–किसान अपने अधिकारों की रक्षा के लिए किसी भी हद तक संघर्ष करने को तैयार हैं। आज की सभा को सीपीआई नेता साहब राम पूनिया बहादुर सिंह चौहान सुरेंद्र शर्मा ओम जांगू जगजीत सिंह जग्गी मनीराम मेघवाल गोपाल बिश्नोई चरण प्रीत बराड़ रामचंद्र राम सिंह अमरजीत बसंत सिंह देवीलाल सुल्तान खान खेत मजदूर यूनियन के नेता प्रहलाद वेद मक्कासर बलदेव सिंह मनीष बुरडक आत्मा सिंह हर्जी वर्मा रिछपाल सिंह वाली शेर अफसर अली गुरु प्रेम विनय कुमार विनोद कुमार महावर सिंह लवली राजकुमार धर्मपाल बूटा सिंह लाल सिंह राजेश जगदीश यादव संदीप जगदीश सारस्वत सुरेश चंद्रकला वर्मा संगीता शकीला बेगम वेद बोधन रवि रणवा मदन योगेश्वर रवि जोशी बलराम सहारा चंद्रशेखर भादू रमेश भादू आदि शामिल रहे जिला कलेक्टर से वार्ता हुई वार्ता तय हुआ की चार लेबर कोर्ट बिल वह श्रमिकों की जो समस्याएं हैं उसको केंद्र व राज्य सरकार तक पहुंचाया जाएगा मनरेगा का काम गांव में शुरू करने के लिए कलेक्टर साहब ने कहा कि 6 नंबर फार्म के लिए सभी पंचायत को पाबन्द किया जाएगा और शाहरी नरेगा में जो पांच गांव जोड़े गए हैं उन गांवों को शीघ्र ही शहरी नरेगा का काम शुरू किया जाएगा नरमा में के खरीद कन्दो पर सीसीआई के अधिकारी व कर्मचारी लगातार उपस्थित रहेंगे जहां हो रही है गड़बड़ियां उनको सुधार किया जाएगा मूंग में मूंगफली के खरीद के अंदर आ रही दिक्कतें को मौके पर अधिकारियों को बुलाकर किसान प्रतिनिधियों की वार्ता हुई जिसमें यह तय हुआ है कि कोऑपरेटिव वह राजफैड खरीद मुग मुगफल सुनिश्चित करेगी रबी 2020 की भादरा की कुछ पोलिसों के बकाया व नोहर पल्लू क्षेत्र समेत बकाया देने और बैंक ई-मित्र पॉलिसीयों के संबंध में DGRC की बैठक बुलाने व थोड़े दिन पहले जयपुर में जो वार्ता हुई उसके पोर्टल मिसमैच के मामलों को सुलझाने का आदेश भी हनुमानगढ़ में लागू करने पर सहमति बनी इथेनॉल फैक्ट्री मामले में सभी वार्ताकार प्रतिनिधियों ने एक स्वर देखकर किसानों में आम जन के हीत में प्रदूषण के चिता देखते फैसलेदेखते फैसले लेने को कहा जिला कलेक्टर ने कहा कि आमजन और स्वास्थ्य के मुद्दों पर किसानों की चिंता को देखते हुए मौका स्थिति देखकर आगे कदम बढ़ाने की बात कही अतिवृष्टि से दोबारा किसान प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग बुलाकर राज्य सरकार को मुआवजा के लिए अवगत कराया जाएगा स्मार्ट मीटर गांव में नहीं लगाने व स्मार्ट मीटर नहीं लगने पर भी अपनी बात कही चिट्टा रोकने के लिए बात की गई जिस पर कलेक्टर ने कहा कि एसपी साहब से बातचीत कर स्पेशल टास्क बनाकर इसको रोका जाएगा
प्रेस विज्ञप्ति जारिकारक रघुवीर सिंह वर्मा ने बताया कि आज बहुत ही आक्रोशित थे मजदूर किसान अगर शीघ्र ही उपरोक्त समस्याओं की हाल नहीं हुआ तो आंदोलन को तेज किया जाएगा

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button