बार संघ हनुमानगढ़ में चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति
- सहमति से प्रीतपाल सिंह बने मुख्य चुनाव अधिकारी

हनुमानगढ़। बार संघ हनुमानगढ़ कार्यालय में 28 नवंबर 2025 को आयोजित बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति को अंतिम रूप दिया गया। इस बैठक में 27 नवंबर को हुई पूर्व चर्चा और संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों की आपसी सहमति के आधार पर चुनाव प्रक्रिया को सुचारु, पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में सर्वसम्मति से वरिष्ठ अधिवक्ता श्री प्रीतपाल सिंह एडवोकेट को आगामी सत्र के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। उनकी अनुभवशील कार्यशैली एवं संगठनात्मक क्षमता को देखते हुए सदस्यों ने पूर्ण विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण व व्यवस्थित रूप से संपन्न होगी।

मुख्य चुनाव अधिकारी के सहयोग के लिए सुरेन्द्र कुमार एडवोकेट को अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही चुनाव संचालन टीम को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से श्री कैलाश धामू एडवोकेट, श्री रामकुमार सहारण एडवोकेट, विमल कीर्ति बिश्नोई एडवोकेट, श्री आशीष भिड़ासरा एडवोकेट तथा सुश्री शालू रानी एडवोकेट को सहायक चुनाव अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। संघ के पदाधिकारियों का मानना है कि यह टीम अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ करेगी।
बैठक के दौरान चुनाव संबंधी प्रारूप, मतदान प्रक्रिया, मतदाता सूची पुष्टिकरण तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर भी विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। पदाधिकारियों ने कहा कि बार संघ के चुनाव सदैव लोकतांत्रिक मर्यादाओं और पारदर्शिता के सिद्धांतों पर आधारित रहे हैं तथा इस परंपरा को आगे भी कायम रखा जाएगा।

नियुक्ति की घोषणा बार संघ अध्यक्ष नरेंद्र माली, सचिव प्रकाश रोझ तथा कोषाध्यक्ष राजीव शर्मा ने संयुक्त रूप से की। उन्होंने चुनाव अधिकारियों को बधाई देते हुए विश्वास जताया कि सभी अधिकारी संघ की गरिमा को ध्यान में रखते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
उन्होंने सभी अधिवक्ताओं से अपील की कि वे चुनाव प्रक्रिया में सहयोग प्रदान करें और शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाएं।
चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति के साथ ही बार संघ हनुमानगढ़ में चुनावी प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत हो गई है।



