ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

अपनी 30वीं वैवाहिक वर्षगांठ को एक अनूठे और प्रेरणादायक तरीके से मनाया

हनुमानगढ़। लायन जॉन चेयरपर्सन महक गर्ग ने बताया कि समाज में बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो अपनी व्यक्तिगत खुशियों को समाज की मुस्कुराहट से जोड़ते हैं। इन्हीं में से एक नाम है—समाजसेवी राजेश दादरी  जो वर्षों से बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा और उनके भविष्य को संवारने के लिए निरंतर कार्यरत हैं। अपनी इसी संवेदनशील सोच को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने अपनी 30वीं वैवाहिक वर्षगांठ को एक अनूठे और प्रेरणादायक तरीके से मनाया।
अपनी धर्म पत्नी रेखा दादरी के साथ उन्होंने  सिगलीकर मोहल्ला स्थित सरकारी विद्यालय में पहुंचकर बच्चों के साथ समय बिताया। विद्यालय में बच्चों की मासूम मुस्कान और उत्साह ने इस विशेष दिन को और भी अर्थपूर्ण बना दिया। लायन जैकी गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान राजेश दादरी  ने सभी बेटियों के साथ केक काटकर बच्चों को केक व पेस्ट्री खिलाई, जिससे पूरे स्कूल में उत्सव का वातावरण बन गया।


जैकी ने बताया कि इस अवसर पर लायन साथी डॉ. वी. एस. तिवाड़ी, महक गर्ग, मनोज सरावगी, सपना सरावगी, तथा विद्यालय की प्रधानाचार्य अनीता शर्मा और शिक्षिका सीमा मैडम विशेष रूप से मौजूद रहीं। डॉ वी एस तिवाड़ी ने इस पहल को समाजसेवा की एक शानदार मिसाल बताया उन्होंने बताया कि राजेश दादरी का नाम आज उन लोगों में गिना जाता है जिनके दिल में बेटियों के प्रति विशेष लगाव और ज़िम्मेदारी है। वे जन सहयोग से 2000 से अधिक सरकारी स्कूल की बच्चियों को लगातार सहयोग प्रदान कर रहे हैं और उनके खातों में जन सहयोग से 18 वर्ष की आयु तक हर महीने ₹100 जमा करने की अपनी अनूठी और प्रभावशाली पहल के लिए जाने जाते हैं। उनका यह प्रयास कई परिवारों के लिए उम्मीद और सुरक्षा का प्रतीक बन चुका है।
विद्यालय में उपस्थित बच्चों के बीच खड़े राजेश दादरी ने कहा—“हमारी खुशी तभी पूरी होती है जब इसे इन बच्चों के साथ बाँट सकें। इनकी मुस्कान ही हमारे लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद है।”
रेखा दादरी ने भी बच्चों को शिक्षा, अनुशासन और मेहनत के महत्व को प्रेरक शब्दों में समझाया।
पना सरावगी  ने कहा कि निजी उत्सव को समाज की खुशी में बदलना एक अनुकरणीय कार्य है।
“राजेश दादरी जैसे लोग समाज की असली ताकत होते हैं। बेटियों की शिक्षा और उनके भविष्य के लिए जो निरंतर कार्य वे कर रहे हैं, वह वास्तव में अनुकरणीय है। आज का यह आयोजन समाज में सकारात्मकता और नई सोच को जन्म देता है। ऐसे प्रयास हमेशा प्रेरणा देते हैं।”
प्रधानाचार्य अनीता शर्मा ने समाजसेवी दंपति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों पर सकारात्मक प्रभाव छोड़ते हैं और उन्हें समाज के प्रति संवेदनशील बनाते हैं।
अपनी 30वीं वैवाहिक वर्षगांठ बच्चों के साथ मनाकर राजेश दादरी ने यह साबित किया कि खुशी बाँटने से ही बढ़ती है। सिगलीकर मोहल्ला सरकारी स्कूल का यह आयोजन समाज के लिए एक संदेश है— जब हम अपनी खुशी को किसी बच्चे की मुस्कान बना देते हैं, तभी जीवन का असली अर्थ पूरा होता है।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button