सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष गोयल ने श्रमिक वर्ग के बच्चों को मिशन बुनियाद के तहत शिक्षा से जोड़ा

रावतसर:- मिशन बुनियाद के तहत श्रमिक वर्ग के बच्चों को शिक्षा जोड़कर मुख्यधारा में लाने का काम कर रहे है सीडब्ल्यूसी मजिस्ट्रेट जितेंद्र गोयल ने बताया कि जिला कलक्टर खुशाल यादव के निर्देशानुसार मिशन बुनियाद के तहत श्रमिक वर्ग का सहारा बन कर उनके नोनिहालों शिक्षा से जोड़ने ओर श्रमिकों के जीवन स्तर में आमूल चूल सुधार हेतू जिले में मिशन बुनियाद की शुरुआत की गई है
शनिवार को सीडब्ल्यूसी मजिस्ट्रेट जितेंद्र गोयल ने मिशन बुनियाद के तहत नोहर रोड़ स्तिथ गुरुनानक ईंट उद्योग पर प्रवासी श्रमिकों के बच्चों को ईंट भट्टे पर शनिवार को अनोपचारिक शिक्षा हेतू विद्यालय खुलवाकर लगभग 2 दर्जन बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरण कर ईंट भट्टा संचालक के सहयोग से शिक्षक की व्यवस्था कर बच्चों को शिक्षा से जोड़कर मुख्यधारा में लाने का काम किया इस अवसर पर मौजूद गणमान्य जन को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि शिक्षा ही वह एकमात्र सीढ़ी है जिसके बूते व्यक्ति अपना एवं राष्ट्र का उत्थान कर सकता है कि वह बच्चों की शिक्षा के लिए सकारात्मक सहयोग करें ताकि देश की भावी पीढ़ी सभ्य व सुसंकारित बनें इस दौरान शिक्षक उस्मान खान ,विनोद खोड़,ईंट भट्टा संचालक श्रवण कुमार शर्मा,भट्टा व्यवस्थापक सुरेंद्र कुमार, युवा नेता संजीव भादू ,कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष शिव भगवान रैगर आदि मौजूद रहे



