ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

एसकेडी मेडिकल कैंपों से जरूरतमंद मरीजों को मिल रही बड़ी राहत

— डबलीराठान, लोंगवाला, दुलमाना के ग्रामीण हुए लाभाविंत

– — सर्दी का मतलब छींक और खांसी नहीं, सरल तरीकों से स्वास्थ्य को करे मजबूत : डॉ. चंदन

हनुमानगढ़। एसकेडी हॉस्पिटल टीम की तरफ से लगाए जा रहे फ्री मेडिकल कैंपों से क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को लगातार एक बड़ी राहत मिल रही है। अभी फिलहाल मौसमी बीमारियों और वायरल बुखार का समय चल रहा है। जिस के चलते रोज एक गांव में लगने वाले मेडिकल कैंपों में सुबह से लेकर दोपहर तक मरीजों की भीड़ जुटी रहती है। मंगलवार को गांव दुलमाना, लोंगवाला गांवों के ग्राम पंचायत घर और बुधवार को गांव डबलीबासराठान कुतुबबास के मिस्रियों वाले गुरुद्वारे में फ्री मेडिकल चैकअप कैंप आयोजित किए गए। इन गांवों में लगे कैंपों से सैकड़ों ग्रामीण लाभाविंत हुए। श्री खुशाल दास (एसकेडी) मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की तरफ से लगाए गए इन फ्री हेल्थ चेकअप कैंपों में उचित परामर्श के साथ-साथ लैब जांचे, पल्स रेट, शुगर और बल्ड प्रेशर की जांचे भी निशुल्क की गई। डॉ. चंदन जिंदल (एमबीबीएस, जयपुर), फैलोशिप इंटर्नशिप मेडिसन अपोलो हॉस्पिटल दिल्ली ने ग्रामीणों को बताया कि ठंड के मौसम में सामान्य सर्दी, फ्लू और निमोनिया जैसे श्वसन संक्रमण का जोखिम इन दिनों बढ़ा हुआ है। ठंडी, शुष्क हवा शरीर की प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को कमजोर कर सकती है, जिसके चलते आमजन को इन दिनों वायरल और बैक्टीरियल संक्रमणों के प्रति अधिक संवेदनशील होना पड़ेगा। सर्दी का मतलब छींक और खांसी से नहीं है। कुछ सरल लेकिन प्रभावी तरीकों को अपनाकर आप अपने श्वसन स्वास्थ्य को बिना दवा के भी मजबूत कर सकते हैं। कैंपों को सफल बनाने में हॉस्पिटल समन्वयक अनिल जान्दू, नर्सिंग ऑफिसर छिंद्रपाल कौर, लैब टेक्नीशियन रीना कुमारी, मार्केटिंग विजय प्रजापत, कुलदीप सिंह, चमकौर सिंह सहित पूरी मेडिकल टीम का सहयोग रहा।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button