ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

‘जेंडर आधारित हिंसा ‘के उन्मूलन व बाल विवाह रोकथाम हेतु 16 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन

ऐलनाबाद 11 दिसंबर( रमेश भार्गव ) जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी, सिरसा तथा जिला बाल संरक्षण अधिकारी, सिरसा के दिशानिर्देशानुसार प्राचार्य डा सज्जन कुमार की अध्यक्षता में सीएमआरजे राजकीय महाविद्यालय मीठी सुरेरा में पचीस नवम्बर से दस दिसम्बर 2025 तक महिला सेल,एनएसएस और सांस्कृतिक कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में “जेंडर आधारित हिंसा”के उन्मूलन व बाल विवाह रोकथाम हेतु सोलह दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं स्थानीय समुदाय में लैंगिक समानता, महिला सुरक्षा और सामाजिक संवेदनशीलता के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।कार्यक्रम की शुरुआत निबंध लेखन प्रतियोगिता से हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने “जेंडर आधारित हिंसा: कारण, प्रभाव एवं समाधान” विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने घरेलू हिंसा, बाल विवाह, साइबर अपराध और महिला अधिकारों जैसे विषयों पर गहन चिंतन व्यक्त किया।अभियान के दौरान महाविद्यालय द्वारा एक जागरूकता रैली भी निकाली गई। रैली में छात्र-छात्राओं ने “महिलाओं का सम्मान—देश का सम्मान”, “बाल विवाह बंद करो”, “हिंसा मुक्त समाज बनाएँ” जैसे नारों से स्थानीय लोगों को जागरूक किया।
इसके बाद महिला सेल की टीमों ने डोर-टू-डोर जागरूकता अभियान चलाया, जिसमें समुदाय के लोगों को बाल विवाह के दुष्परिणाम, महिलाओं के प्रति हिंसा के प्रकार, और उपलब्ध सरकारी सहायता सेवाओं के बारे में जानकारी दी।
अभियान के अंतिम दिन समस्त विद्यार्थियों एवं स्टाफ द्वारा जेंडर आधारित हिंसा समाप्त करने तथा बाल विवाह रोकने की सामूहिक प्रतिज्ञा ली गई। प्राचार्य ने विद्यार्थियों से सामाजिक परिवर्तन में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया । इस मौके पर महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों सहित भारी संख्या में विद्यार्थियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button