ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

सी.आर.डी.ए.वी. गर्ल्स कॉलेज  ऐलनाबाद  में ‘राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस’ पर छात्राओं ने वाद-विवाद और प्रोजेक्ट मॉडल से दिया जागरूकता का संदेश

 

​ऐलनाबाद, 13 दिसंबर (रमेश भार्गव ) सी.आर.डी.ए.वी. गर्ल्स कॉलेज  ऐलनाबाद में शनिवार, 13 दिसंबर को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. भूषण मोंगा  दिशा-निर्देशन में असिस्टेंट प्रोफेसर देवजोत द्वारा एक  कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को ऊर्जा के सही उपयोग और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना था। इस अवसर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता और प्रोजेक्ट मॉडल एक्टिविटी का आयोजन करवाया।​इन प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने अभूतपूर्व उत्साह दिखाते हुए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों, ऊर्जा दक्षता और भविष्य की हरित तकनीकों पर आधारित उत्कृष्ट प्रोजेक्ट मॉडल प्रस्तुत किए।​कॉलेज के कार्यकारी निदेशक डॉ करुण मेहता ने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला और छात्राओं को दैनिक जीवन में ऊर्जा बचाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि “आज की युवा पीढ़ी ही देश के ऊर्जावान और हरित भविष्य की कुंजी है।”
इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर दीपशिखा, इंदु कामरा, महक, जैस्मीन, रितु, शैफ़ी सहित महाविद्यालय के अन्य स्टाफ सदस्यों ने सक्रिय सहयोग दिया। ​यह कार्यक्रम न केवल छात्राओं के लिए ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि इसने उन्हें भविष्य में ऊर्जा संरक्षण के लिए व्यक्तिगत स्तर पर योगदान देने हेतु भी प्रेरित किया।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button