
ऐलनाबाद, 13 दिसंबर( रमेश भार्गव ) स्थानीय न्यायालय परिसर में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें एसडीजेएम न्यायाधीश माननीय आशीष आर्या ने विभिन्न मामलों की सुनवाई की। लोक अदालत में कुल 440 मामलों को सूचीबद्ध किया गया था, जिनमें 200 मामले ट्रैफिक चालान से संबंधित थे। लोक अदालत के दौरान आपसी सहमति के आधार पर बड़ी संख्या में मामलों का त्वरित निपटारा किया गया। इसमें 150 आपराधिक मामले, 40 ट्रैफिक चालान प्रकरण तथा 62 सिविल मामलों का मौके पर ही समाधान किया गया। न्यायालय प्रशासन के अनुसार लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा कर आमजन को सरल, सुलभ और त्वरित न्याय उपलब्ध कराना है। लोक अदालत में पक्षकारों की सहमति से मामलों का समाधान होने से समय और धन दोनों की बचत होती है। लोक अदालत के सफल आयोजन से न्यायालय में लंबित मामलों के बोझ को कम करने में भी सहायता मिली, वहीं आम नागरिकों ने इस पहल की सराहना की। इस अवसर पर एडवोकेट राकेश बाबर, गुरमीत सिंह बडैच, संजय खारिया, शांति मेहता, संदीप भानखड, विष्णुदत जोशी, ममता फुटेला, संजय खारिया, भारत भूषण गुंबर, संदीप गोयल, अजय सिरोहा, शकुंतला सहित अन्य अधिवक्ता गण भी मौजूद थे।



