संस्कार सीनियर सैकेंडरी स्कूल, तलवाड़ा खुर्द में दो दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का सफल आयोजन

ऐलनाबाद, 14 दिसंबर( रमेश भार्गव) खंड के गांव तलवाड़ा खुर्द के संस्कार सीनियर सैकेंडरी स्कूल में दो दिनों तक चलने वाली वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता (स्पोर्ट्स मीट) का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस खेल महोत्सव में विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह, अनुशासन और खेल भावना के साथ भाग लिया।
इस अवसर पर विद्यालय को विभिन्न क्षेत्रों से आए सम्मानित अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति का सौभाग्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में श्री सुखदीप सिंह समाघ (सरपंच, थेड़ दयासिंह), श्री वकील साईं (सरपंच प्रतिनिधि, तलवाड़ा खुर्द), श्री अंगद सहू (एक्स ब्लॉक मेंबर), श्री हरबंस सरदाना जी (समाजसेवी), श्री अजायब सिंघ (पूर्व खेल कोच), डॉ. सुरेश कंबोज (समाजसेवी, मिर्ज़ापुर), श्री धीरज तनेजा (Eminent Citizen, सीएम विंडो, ऐलनाबाद) तथा श्री विशाल टुटेजा (डायरेक्टर, पैक्स सोसाइटी, ऐलनाबाद) विशेष रूप से उपस्थित रहे। 
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रिंसिपल नरीना सैनी ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए स्वागत भाषण और अतिथियों का सम्मान बढ़ाकर किया।
इस दौरान विद्यालय प्रबंधन के सदस्य— सुभाष कम्बोज, दिनेश मैहता, देविंदर मैहता और रमेश मैहता —भी उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों का उत्साह बढ़ाया और कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रबंधन का पूर्ण सहयोग प्रदान किया। उनका सतत मार्गदर्शन और आयोजन में सहयोग विद्यार्थियों एवं शिक्षकों दोनों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा।
दो दिवसीय इस स्पोर्ट्स मीट के दौरान विद्यार्थियों के लिए 400 मीटर रेस, 100 मीटर रेस, लोंग जंप, डिस्क थ्रो, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, टग ऑफ़ वॉर सहित कई रोचक खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। सभी खेलों में विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा और टीम भावना का परिचय दिया।
साथ ही, छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने विशेष लेजियम प्रदर्शन, डांस और नृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में हरियाणवी, पंजाबी और राजस्थानी नृत्यों का भी आयोजन हुआ, जिससे महोत्सव और भी रंगारंग एवं जीवंत बन गया।
स्पोर्ट्स मीट में विजेता टीम को मुख्य अतिथियों द्वारा मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया, जिससे विद्यार्थियों का उत्साह और गर्व बढ़ा।
इस स्पोर्ट्स मीट में “ऑल ओवर ट्रॉफी” भीम राव अंबेडकर हाउस को प्रदान की गई। इसके अलावा, बैस्ट प्लेयर का सम्मान जशनदीप को और बैस्ट गर्ल प्लेयर का सम्मान अन्शिका को दिया गया। इन पुरस्कारों को मुख्य अतिथियों द्वारा भव्य रूप से प्रदान किया गया। यह स्कूल के लिए अत्यंत गौरव की बात रही और सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी।
कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ, जिसमें विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। संस्कार सीनियर सैकेंडरी स्कूल, तलवाड़ा खुर्द परिवार ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, खेल शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।



