ऐलनाबाद के पत्रकारों व चंडीगढ़ एवं हरियाणा यूनियन का आफ जर्नलिस्ट.के पदाधिकारियो की बैठक आयोजित

ऐलनाबाद, 14 दिसंबर (रमेश भार्गव)
आज ऐलनाबाद के पत्रकारों व चंडीगढ़ एवं हरियाणा युनियन के पदाधिकारियों की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें नगर पालिका ऐलनाबाद द्वारा पत्रकारों पर लगाए गए निराधार आरोपों एवं शहर में कराए गए विकास कार्यों को लेकर गहन चर्चा की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सोमवार को उपमंडल अधिकारी नागरिक (SDM) ऐलनाबाद के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय के नाम एक ज्ञापन सौंपा जाएगा, जिसमें ऐलनाबाद में हुए विकास कार्यों की उच्च स्तरीय, निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच की मांग की जाएगी। इसके अतिरिक्त, संबंधित उच्च विभागों, निगरानी एजेंसियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को भी लिखित रूप से अवगत कराया जाएगा और सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी ली जाएगी, ताकि सच्चाई सामने आ सके और जनधन का सही हिसाब जनता को मिल सके।

बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने स्पष्ट किया कि पत्रकारिता का उद्देश्य दबाव में झुकना नहीं, बल्कि सच सामने लाना है।
यदि सवाल पूछना अपराध है, तो यह अपराध पत्रकार लगातार करते रहेंगे। जनहित की आवाज को दबाने का हर प्रयास अस्वीकार्य है।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि यदि आवश्यक हुआ, तो पत्रकार लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण तरीके से धरना–प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
पत्रकारों ने शहरवासियों, समाजसेवियों और जागरूक नागरिकों से अपील की है कि यह लड़ाई किसी व्यक्ति या चैनल की नहीं, बल्कि सच, पारदर्शिता और जनता के अधिकारों की लड़ाई है।
जनता का सहयोग ही पत्रकारों की सबसे बड़ी ताकत है।



