गिरफ्तार किए गए लोगों के कब्जा से 4 अवैध पिस्तौल, 408 ग्राम अफिम,7 किलो 970 ग्राम डोडा चूरा पोस्त बरामद ।

“ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत सिरसा पुलिस की 46 ठिकानों पर रेड,6 मामले दर्ज कर 8 लोगों को दबोचा ।
गिरफ्तार किए गए लोगों के कब्जा से 4 अवैध पिस्तौल, 408 ग्राम अफिम,7 किलो 970 ग्राम डोडा चूरा पोस्त बरामद ।
ऐलनाबाद,15 दिसंबर (रमेश भार्गव) पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने बताया कि नशा तस्करों,अवैध हथियार रखने वालों एवं गैर कानूनी धंधा करने वाले अपराधियों के नैक्सस को तोड़ने व अपराधियों के नैटवर्क को ध्वस्त करने के लिए सिरसा पुलिस लगातार अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ तोबड़-तोड़ कार्रवाई कर रही है । उन्होंने बताया कि सिरसा पुलिस ने “ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन अभियान के तहत बीते दिन अपराधियों के 46 ठिकानों पर दबिश देकर 6 मामले दर्ज कर 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किए गए लोगों के कब्जा से 4 अवैध पिस्तौल, 408 ग्राम अफिम,7 किलो 970 ग्राम डोडा चूरा पोस्त बरामद करने में सफलता हालिस की । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सिरसा पुलिस की इस सक्रियता से न केवल अपराधिक तत्वों की गतिविधयों पर अंकुश लगा है,बल्कि संदिग्ध क्षेत्रों में गहनता से चैकिंग कर सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत बनाया जा रहा है । उन्होंने बताया कि इसी कड़ी के तहत सीआईए सिरसा पुलिस की दो टीमों ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो नौजवान युवकों को 315 बोर के दो अवैध पिस्तौल व 4 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीआईए सिरसा की एक पुलिस टीम गश्त के दौरान रेलवे फाटक से होते हुए गांव कंगनपुर की तरफ जा रही थी । इस दौरान पुलिस पार्टी जब रेलवे फाटक के पास पंहुची तो रेलवे लाइन की तरफ से एक नौजवान युवक आता दिखाई दिए उक्त युवक ने सामने पुलिस की गाड़ी को देखकर अचानक वापस मुड़कर खिसकने का प्रयास किया तो पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर युवक रोहित उर्फ काकू पुत्र बलवान सिंह निवासी हुड्डा सैक्टर 19 सिरसा को काबू कर नियमानुसार तलाशी ली तो उसके कब्जा से 315 बोर का अवैध पिस्तौल बरामद हुआ । वहीं एक अन्य घटना में सीआईए सिरसा की दूसरी पुलिस टीम ने गांव कंगनपुर से एक युवक संदीप पुत्र सोनू निवासी गांव भंबूर को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से 315 बोर के अवैध पिस्तौल बरामद किया है । उन्होंने बताया की जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा की एक पुलिस टीम ने बड़ागुढा थाना क्षेत्र के गांव नागोकी से एक युवक गुरमैल सिंह पुत्र बीकर सिंह निवासी गांव नागोकी को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से 315 बोर के अवैध पिस्तौल बरामद किया है । पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने बताया कि सीआईए ऐलनाबाद की एक पुलिस टीम गश्त के दौरान सदर थाना क्षेत्र के गांव झोरड़नाली में मौजूद थी । इस दौरान पुलिस पार्टी को महत्वपूर्ण सूचना मिली की गांव में जगजीत सिंह उर्फ सोना अपने पास अवैध रुप से पिस्तौल रखता है । उक्त सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी ने गांव झोरड़नाली में दबिश देकर आरोपी जगजीत सिंह उर्फ सोना पुत्र बलतेज सिंह निवासी गांव झोरड़नाली को 315 बोर के अवैध पिस्तौल व 4 जिंदा कारतूस सहित काबू कर लिया है । पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने बताया कि जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए बेगू रोड़ सिरसा क्षेत्र से एक व्यक्ति गिरधारी लाल पुत्र माला राम निवासी गांव बाजवा जिला झुंझनू राजस्थान को लाखों रुपए का 408 ग्राम अफीम व 7 किलो 970 ग्राम डोडा चूरा पोस्त सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है । उन्होंने बताया की गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ संबंधित थानों में मादक पदार्थ अधिनियम व आर्मज एक्ट के तहत मामले दर्ज कर जांच संबंधित थानों के हवाले की गई है । उन्होंने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाण के निर्देशनुसार प्रदेश भर में चलाए जा रहे “ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन अभियान” के तहत सिरसा पुलिस ने नशा तस्करों,अपराधिक घटनाओं में संलिप्त तथा खुर्दा संचालकों व अन्य संगीन मामलों में वांछित अपराधियों के खिलाफ ताबड़-तोड़ कार्रवाई करते हुए सिरसा के सभी थाना प्रभारियों/पुलिस चौकी इंचार्जो ने अपने-अपने क्षेत्राधिकार में ‘ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन’ अभियान चलाकर नशा तस्करों की कमर तोड़ दी है । इसके अतिरिक्त सिरसा पुलिस ने सर्दी के मौसम में बेसहारा घूम रहे 40 लोगों को स्थानीय प्रशासन के सहयोग से सर्दी के कंबल,रोटी,कपड़ा व रात को रहने की उचित व्यवस्था करते हुए मानवता की भलाई में भी अग्रणी भूमिका निभाई है । पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने बताया की पुलिस द्वारा सिरसा को अपराध एवं भय मुक्त,वातावरण सुनिश्ति करने के लिए “ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन” अभियान लगातार चलया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने कहा है कि नशा तस्करों व अपराधियों का सिरसा से समूल सफाया करना तथा आमजन को सुरक्षित माहौल देना हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी



